क्रिकेटर एलिसे पेरी का जीवन परिचय- एलिस पेरी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वह बचपन से खेलों में रूचि रखती थी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिकेटर एलिस पेरी बहुत खूबसूरत हैं. इसी खूबसूरती की वजह से एलिस पेरी हमेशा छाई रहती हैं. वहीं दूसरी तरफ कमाई के मामले में भी वह दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई ऑल रॉउंडर एलिस पेरी इकलौती ऐसी क्रिकेट प्लेयर हैं, जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप ( Icc Cricket Worldcup) और फीफा वर्ल्ड कप ( Fifa Worldcup) दोनों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भाग ले चुकी हैं. इस लेख में हम ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर एलिसे पेरी का जीवन परिचय और क्रिकेट कैरियर के साथ व्यक्तिगत जीवन की भी चर्चा करेंगे। एलिसे पेरी का जीवन परिचय (Biography Of Ellyse Perry) पूरा नाम (Full Name) एलिस एलेक्जेंड्रा पेरी (Ellyse Alexandra Perry). जन्मदिन (Birth Date) 03 नवम्बर 1990. जन्म स्थान सिडनी, न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया). पिता का नाम मार्क पेरी. माता का नाम कैथी पेरी. भाई का नाम डेमियन पेरी. पेशा क्रिकेटर( Cricketer). बैटिंग स्टाइल राइट हैंड बैट. बोलिंग स्टाइल राइट आर्...
This website "History In Hindi" provides the history of India as well as the world in Hindi language and here you can read good articles on many topics. This is like a news website.