महान मराठा सरदार बाजी प्रभु देशपांडे का जीवन बहुत ही प्रेरणादायक रहा। Baji Prabhu Deshpande quotes aur Baji Prabhu Deshpande Status पढ़ने के लिए यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं। इन्होंने अपनी दूरदर्शिता से छत्रपति शिवाजी महाराज की राह आसान बनाई। इनके जीवन और कार्यों से एक आम आदमी बहुत कुछ प्राप्त कर सकता हैं। इनके उच्च विचारों और आदर्शों से motivation मिलता हैं।
Baji Prabhu Deshpande quotes Hindi
1. जब बाजी प्रभु देशपांडे युद्ध मैदान में होते थे तो उनका पूरा फोकस सिर्फ दुश्मनों को खत्म करने पर होता था। अतः जीवन में जो भी काम करो पूरे फोकस के साथ करो।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
2. लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी जान तक की प्रवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ तो जीवन व्यर्थ है।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
3. बाजी प्रभु देशपांडे ने युद्ध कौशलता निरंतर प्रयास करने के बाद हासिल की, किसी काम में परफेक्ट बनने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
4. मरने के बाद भी अगर लोग आपको याद करें तो आपका जीवन सार्थक है।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
5. बाजी प्रभु देशपांडे छत्रपति शिवाजी महाराज की हर उम्मीद पर खरे उतरते थे चाहे कार्य कितना भी कठिन क्यों ना हो, हमें भी जीवन में कार्य की जटिलता से नहीं डरना चाहिए।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
6. संकट के समय शिवाजी महाराज को उन्होंने सुरक्षित महल में भेज दिया जबकि स्वयं युद्ध मैदान में डटे रहे, यही एक सच्चे योद्धा की पहचान है।
7. बाजी प्रभु देशपांडे के जीवन से “स्वामी भक्ति” का पाठ पढ़ा जा सकता है।
8. मनुष्य के जीवन में दूरदर्शिता का होना बहुत ही अनिवार्य है, इसके बलबूते ही वह प्रत्येक कार्य को सही ढंग से कर पाता है।
9. प्रत्येक व्यक्ति को देश भक्त होना चाहिए। जिस देश और जमीन पर हम जन्म लेते हैं उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
10. व्यक्ति अपने हौंसले के दम पर बड़े से बड़े कार्य को पूरा कर सकता हैं और कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकता हैं।
11. राह में चट्टान आने पर भी उससे टकराने वाले की जीत होगी हैं। 12. बाजी प्रभु देशपांडे की तरह व्यक्ती अपने कर्तव्य का निर्वाह करके अपने मूल्य को बढ़ा सकता हैं।
13.अपना प्रभुत्व ऐसा रखो कि आपसे टकराने वाला दस बार सोचे।
14. जीत या हार मायने नहीं रखती हैं, आपने लड़ाई किस तरह लड़ी या आपके प्रयास का स्तर क्या था,ये सबसे महत्त्वपूर्ण हैं।
15.जब आप देश के लिए काम कर रहे होते हैं तो पुरा देश आपका परिवार होता हैं।
16. जिस तरह छत्रपति शिवाजी महाराज ने बाजी प्रभु देशपांडे की योग्यता देखकर उन्हें बड़ा पद दिया, ठीक उसी तरह अगर आप योग्य हैं तो आप जीवन में बड़ा पद प्राप्त कर सकते हैं।
17. सफ़लता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है, मेहनत के पसीने से हमेशा इतिहास लिखा जाता हैं
18. अपने कर्तव्य का पालन करने वाले और पूरे फ़ोकस के साथ आगे बढ़ने वाले लोगों का इतिहास लिखा जाता हैं।
19. लाखों लोग जन्म लेते हैं और चले जाते हैं मगर कोई याद नहीं रखता, अगर मरने के बाद भी लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना हैं तो इतिहास रचना पड़ेगा।
20. त्याग के बलबूते व्यक्ती बड़ी सफलता अर्जित कर सकता हैं।
21. अपने स्वामी के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए।
22. आपकी सफलता और असफलता दोनों आपके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
23. बाजी प्रभु देशपांडे हौसले और विश्वास के दम पर चलने वाले व्यक्तित्व थे। उनका मानना था कि इन के दम पर व्यक्ति अपने जीवन को सुगम और सफल बना सकता है।
24.नामी परिवार में जन्म लेना महत्वपूर्ण नहीं है जबकि जिस परिवार में आप ने जन्म लिया है उसका नाम करना महत्वपूर्ण है।
25. मरने के बाद अगर लोग आपको भूल जाते हैं तो आपका जीवन व्यर्थ है।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
26. कठिनाइयां और विपरीत परिस्थितियां देखकर अगर आप सफल होने के लिए कोशिश नहीं करेंगे तो आपको असफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
27. प्रयास चाहे धीमे ही क्यों ना हो लेकिन निरंतर करते रहने चाहिए।
28. बाजी प्रभु देशपांडे का मानना था कि सच्चाई की राह पर और धर्म के रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।
29. किसी भी योद्धा की ताकत उसकी तलवार में नहीं होती है, असली ताकत तो उसके विश्वास में होती है।
30. दुश्मन या परिस्थितियां कितनी भी बड़ी हो, जाकर उनसे भीड जाओ क्योंकि जब तक आप उनका सामना नहीं करेंगे, तब तक आप समझ नहीं पाएंगे कि इन्हें पार करने के लिए किस तरह की रणनीति की जरूरत है।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
31. बिना रणनीति के युद्ध में जाना और बिना रणनीति किसी कार्य को करना मूर्खता है।
32.किसी भी काम को करने से पहले हमें यह मालूम होना चाहिए कि हम यह कार्य क्यों कर रहे हैं।
33. सफल व्यक्तियों और अपने से बड़े लोगों के साथ रहने से हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
34. बाजी प्रभु देशपांडे छत्रपति शिवाजी महाराज से हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहते थे। इसी वजह से वह सफल हुए अतः हमें भी अपने से बड़ों से कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए।
35. काम चाहे छोटा हो या बड़ा बाजी प्रभु देशपांडे की तरह उसे करने में पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए।
Baji Prabhu Deshpande Quotes
यह भी पढ़ें –