सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नियां

छत्रपति शिवाजी महाराज की कुल 8 पत्नियां थी. इनका जन्म 19 फरवरी 1630 ईस्वी में शिवनेरी किले में हुआ. प्रतिवर्ष 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई जाती हैं. अपनी अद्भुद संगठन क्षमता और बहादुरी के किस्से विश्व प्रसिद्ध हैं लेकिन इस लेख में हम शिवाजी महाराज की पत्नियों के बारे में पढ़ेंगे. शिवाजी महाराज ने 8 शादियां कि थी.

छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नियां

मराठा साम्राज्य का इतिहास बताता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने 8 शादियां कि थी. क्रमशः छत्रपति शिवाजी महाराज की 8 पत्नियों की लिस्ट

(1) सईबाई निंबालकर (शिवाजी महाराज की पहली पत्नी).

(2) सोयराबाई मोहिते (शिवाजी महाराज की दूसरी पत्नी).

(3) पुतलाबाई भोंसले (शिवाजी महाराज की तीसरी पत्नी).

(4) सकवरबाई गायकवाड़ (शिवाजी महाराज की चौथी पत्नी).

(5) सगुणाबाई शिर्के (शिवाजी महाराज की पांचवीं पत्नी).

(6) काशीबाई जाधव (शिवाजी महाराज की छठी पत्नी).

(7) लक्ष्मीबाई विचारे (शिवाजी महाराज की सातवीं पत्नी).

(8) गुणवती बाई (शिवाजी महाराज की आठवीं पत्नी).

छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नियों का संक्षिप्त परिचय

1. सईबाई निंबालकर (Saibai Nimbalkar)

छत्रपति शिवाजी महाराज की पहली पत्नी का नाम सईबाई निंबालकर था. 14 मई 1640 ईस्वी में शिवाजी का विवाह लाल महल पुणे में हुआ. इनके पिता का नाम मुधोजी राव और माता का नाम रेऊ बाई था. सईबाई निंबालकर ने 5 सितंबर 1659 में अंतिम सास ली.

छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी पहली पत्नी सईबाई निंबालकर ने 4 बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम संभाजी, अंबिकाबाई, सखुबाई और रानूबाई था. सईबाई निंबालकर शिवाजी महाराज की पहली पत्नी थी.

2. सोयराबाई मोहिते (Soyarabai Mohite)

छत्रपति शिवाजी महाराज की दूसरी पत्नी का नाम सोयराबाई मोहिते था जो कि संभाजी मोहित की पुत्री थी. इन्होंने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया जिनका नाम राजाराम प्रथम और बालीबाई था.

छत्रपति शिवाजी महाराज और सोयराबाई मोहिते का विवाह वर्ष 1660 ईस्वी में हुआ था.

3. पुतलाबाई भोंसले (Putlabai Bhonsale)

शिवाजी महाराज की तीसरी पत्नी का नाम पुतलाबाई भोंसले था जिनसे वर्ष 1653 में विवाह हुआ. पालकर परिवार से ताल्लुक रखने वाली पुतलाबाई भोंसले नेताजी पालकर की बहिन थी. 27 जून 1680 ईस्वी में छत्रपति शिवाजी महाराज की तीसरी पत्नी पुतलाबाई भोंसले का निधन हो गया.

4. सकवरबाई गायकवाड़

छत्रपति शिवाजी महाराज की चौथी पत्नी का नाम सकवरबाई गायकवाड़ था जिसे कमलाबाई के नाम से भी जाना जाता हैं. इतिहास में इनका उल्लेख ज्यादा नहीं मिलता है.

5. सगुणाबाई शिर्के

छत्रपति शिवाजी महाराज की पांचवीं पत्नी का नाम सगुणाबाई शिर्के था जिसे राजकुंवरबाई के नाम से भी जाना जाता हैं.

6. काशीबाई जाधव

शिवाजी महाराज की छठी पत्नी का नाम काशीबाई जाधव था. 

7. लक्ष्मीबाई विचारे

मराठा साम्राज्य के महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की छठी पत्नी का नाम लक्ष्मीबाई विचारे था. इतिहास के अभाव में इनके सम्बंध में हमारे पास ज्यादा जानकारी मौजुद नहीं है.

8. गुणवती बाई

छत्रपति शिवाजी महाराज की 8 वीं पत्नी का नाम गुणवती बाई था.

यह भी पढ़ें

छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास.

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

हिंदी भाषा का इतिहास || History Of Hindi Language

हमारा इतिहास हिंदी भाषा से हैं लेकिन हिंदी भाषा का इतिहास 1000 वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं. हिंदी का इतिहास और कालखंड अतिप्राचीन हैं. “ वैदिक विश्व राष्ट्र का इतिहास ” नामक पुस्तक से ज्ञात होता है कि वैदिक काल में संपूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा बोली जाती थी. यह देव भाषा भी थी. इसी संस्कृत भाषा से वर्तमान में प्रचलित समस्त भाषाओं का उद्भव और विकास हुआ जिनमें हिंदी भी एक है. हिंदी का इतिहास प्राचीन होने के साथ-साथ गौरवशाली भी है. हजारों वर्षों से हिंदी भाषा भारत और समीपवर्ती कई देशों की मुख्य भाषा के रूप में बोली जाती रही है. समय के साथ साथ इसका स्वरूप बदलता गया. वर्तमान समय में हिंदी भाषा बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है. कई अंग्रेजी देशों में भी हिंदी भाषा को महत्व मिला है और इसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है. हिंदी का इतिहास और कालखंड के बारे में हम विस्तृत रूप से जानेंगे. हिंदी की उत्पत्ति कैसे हुई? हिंदी भाषा का इतिहास बताता है कि हिंदी की उत्पत्ति विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत से हुई है. वही “हिंदी शब्द” की उत्पत्ति सिंधु से हुई है. सि...