सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वीर सावरकर की माफी का सच

वीर सावरकर की माफी का सच जानने से पहले आपको बता दें कि वीर सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. सावरकर ऐसे महान देशभक्त थे जिन्होंने भारत माता की स्तुति में 6000 कविताएँ जेल की दीवारों पर लिख दी थी.

वीर सावरकर एक ऐसे क्रांतिवीर हुए हैं जिनकों अंग्रेजी हुकूमत ने 50 साल की कठोर काला पानी की सजा सुनाई और अंडमान निकोबार की जेल में डाल दिया। इतिहासकार तो नहीं लेकिन राजनेता सावरकर के लिए एक जुठ का प्रचार करते हैं कि उन्होंने अंग्रेजों से माफ़ी माँगी थी! लेकिन यह सत्य नहीं हैं.

वीर सावरकर एक बात हमेशा कहते थे “माता भूमि पुत्रो अहम् पृथिव्याः” जिसका अर्थ हैं “यह भारत भूमि ही मेरी माता हैं और मैं इसका पुत्र हूँ”. ऐसी सोच रखने वाले महापुरुषों के लिए मातृभूमि से बड़ा कोई नहीं हो सकता हैं.

वीर सावरकर की माफी का सच इस लेख में पूरी जानकारी के साथ जानेंगे ताकि आपका यह सवाल हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए कि वीर सावरकर ने माफी मांगी थी या नहीं?

वीर सावरकर की माफी का सच

आपको तार्किक रूप से बताते हैं कि वीर सावरकर की माफी का सच क्या था? क्या सच में सावरकर ने माफी मांगी या अन्य किसी घटना को तोड़मोड़ कर पेश किया गया? वीर सावरकर ने एक किताब लिखी थी जिसका नाम था “1857 का स्वातंत्र्य समर” लेकिन इस किताब को अंग्रेजों ने पब्लिश नहीं होने दिया और प्रतिबन्ध लगा दिया गया. इस किताब को अंग्रजों ने सिर्फ इसलिए प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि इसमें वीर सावरकर ने यह सिद्ध कर दिया था की 1857 की क्रांति भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम था जिसे अंग्रेज महज एक सिपाही विद्रोह मानते थे.

एक क्रांतिकारी जो कठोर कारावास में रहकर अमानवीय यातनाओं को सहन करने का सामर्थ्य रखता हो, जिसके लिए अपनी जान से ज्यादा प्यारी मातृभूमि हो भला ऐसा व्यक्ति कैसे किसी से माफी मांग सकता हैं. आप और हम आज तक जिस माफीनामा के बारे में सुनते आए है वह तो एक याचिका महज थी जिसे विधान के अनुसार हर कोई राजनैतिक कैदी दायर कर सकता था. इस याचिका का गलत अर्थ निकला गया और सावरकर का माफीनामा बोलकर एक वीर स्वतंत्रता सेनानी की वीरता और त्याग पर सवाल खड़ा किया गया.

वीर सावरकर के साथ-साथ और भी कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने यह याचिका दायर की थी जिनमें सचिन्द्र नाथ सान्याल (HRA के गठनकर्ता) और पारीख घोष (क्रांतिकारी अरविन्द घोष का भाई) नाम भी शामिल हैं. इतना ही नहीं वीर सावरकर अपनी आत्मकथा में लिखते हैं “जब-जब सरकार ने सहूलियत दी, तब-तब मैंने याचिका दायर की”. यह बात और कोई नहीं बल्कि स्वयं वीर सावरकर ने लिखी हैं.

निन्म मानसिकता के लोग यदि इस याचिका को माफीनामा मानते हैं तो उनको अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा. वीर सावरकर की माफी का सच यह हैं कि उन्होंने कभी अंग्रेजों से माफ़ी नहीं माँगी थी, यह फैलाया गया भ्रम हैं.

इस सम्बन्ध में आपसे कुछ प्रश्न हैं-

वीर सावरकर की माफी का सच सामने लाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रश्नों पर गौर करना चाहिए-

[1] राजनैतिक बंदी के रूप में सरकार आपको बचाव का मौका दे तो क्या आप करेंगे, दया याचिका दायर करेंगे या नहीं?

[2] क्या आप बंधन से छुटकारा नहीं पाना चाहेंगे?

[3] एक क्रांतिकारी होने के नाते वो यह नहीं चाहेंगे कि स्वतंत्रता आंदोलन में वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे?

जहाँ तक एक सामान्य बुद्धिमान और पढ़ें-लिखे लोगों की बात हैं तो सब यहीं कहेंगे कि सावरकर जी सही थे. महात्मा गाँधी खुद सावरकर को पत्र लिख चुके थे कि उन्हें सरकार में याचिका दायर करनी चाहिए ताकि जेल से बाहर आ सके. यह बात गाँधी जी “यंग इंडिया” नामक पत्र के जरिए लिखते थे जो वर्ष 1920-21 के दौरान लिखे गए थे.

50 साल की कालेपानी की सजा काट रहे वीर सावरकर को वर्ष 1921 में 10 वर्ष की सजा काटने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया.

वीर सावरकर ने सरकार द्वारा सहूलियत देने और महात्मा गाँधी द्वारा पत्र लिखने के बाद जेल से बाहर आने की याचिका दायर की थी एक सामान्य घटना थी लेकिन देश संकुचित मानसिकता से ग्रसित और राजनैतिक फायदे के लिए लोगों ने यह कहकर एक महान क्रांतिकारी वीर सावरकर को बदनाम करने की मंशा से यह भ्रम फैलाया कि उन्होंने अंग्रेजों से माफ़ी मांगी थी.

वीर सावरकर की माफी का सच यह हैं कि उन्होंने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं माँगी थी, सिर्फ एक सामान्य याचिका दायर की गई थी वह भी सरकार और गाँधी के कहने पर.

सारांश:-

वीर सावरकर की माफी का सच पर आधारित यह पूरा लेख पढ़ने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफ़ी नहीं मांगी थी.

यह भी पढ़ें-

जगन्नाथ पूरी मंदिर की परछाई क्यों नहीं बनती हैं?
औरतों के बारें में रोचक तथ्य

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

नीलकंठ वर्णी (Nilkanth varni) का इतिहास व कहानी

Nilkanth varni अथवा स्वामीनारायण (nilkanth varni history in hindi) का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ था। नीलकंठ वर्णी को स्वामीनारायण का अवतार भी माना जाता हैं. इनके जन्म के पश्चात्  ज्योतिषियों ने देखा कि इनके हाथ और पैर पर “ब्रज उर्धव रेखा” और “कमल के फ़ूल” का निशान बना हुआ हैं। इसी समय भविष्यवाणी हुई कि ये बच्चा सामान्य नहीं है , आने वाले समय में करोड़ों लोगों के जीवन परिवर्तन में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा इनके कई भक्त होंगे और उनके जीवन की दिशा और दशा तय करने में नीलकंठ वर्णी अथवा स्वामीनारायण का बड़ा योगदान रहेगा। हालाँकि भारत में महाराणा प्रताप , छत्रपति शिवाजी महाराज और पृथ्वीराज चौहान जैसे योद्धा पैदा हुए ,मगर नीलकंठ वर्णी का इतिहास सबसे अलग हैं। मात्र 11 वर्ष कि आयु में घर त्याग कर ये भारत भ्रमण के लिए निकल पड़े। यहीं से “नीलकंठ वर्णी की कहानी ” या फिर “ नीलकंठ वर्णी की कथा ” या फिर “ नीलकंठ वर्णी का जीवन चरित्र” का शुभारम्भ हुआ। नीलकंठ वर्णी कौन थे, स्वामीनारायण का इतिहास परिचय बिंदु परिचय नीलकंठ वर्णी का असली न...