Earphone vs Headphone- क्या ईयरफोन को ज्यादा देर तक कानों में लगाना खतरनाक है? ईयरफोन ज्यादा सही है या हेडफोन? अक्सर हम इन सवालों को लेकर चिंतित रहते हैं, क्योंकि यह आपकी सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। यदि आप भी इन्हीं सवाल का जवाब खोज रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रचना मेहता की राय बताने वाले हैं। डॉ. मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से ईयरफोन और हेडफोन के कानों को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार के बताया है। चलिए जानते हैं। Earphone vs Headphone ईयरफोन ज्यादा बेहतर है या हेडफोन? डॉ. मेहता के अनुसार, जब ईयरफोन को कान में डाला जाता है, तो यह कान के मैल को कान के अंदर गहराई तक धकेल सकता है, जिससे कान पूरी तरह बंद हो सकता है। डॉ. मेहता ने कहा कि ईयरफोन काम के अंदर तक पहना जाना है तो यह सीधे हमारे कान के ईयर कैनाल और ईयर ड्रम को प्रभावित कर सकता है, इसलिए ज्यादा तेज आवाज पर इसका इस्तेमाल दीर्घकालिक नुकसान का कारण बन सकता है। इसके अलावा, डॉ. मेहता ने कहा कि चूंकि ईयरफोन कानों को पूरी तरह से बंद कर देते हैं, यह नमी को...
This website "History In Hindi" provides the history of India as well as the world in Hindi language and here you can read good articles on many topics. This is like a news website.