IPL पर्पल कैप विनर लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता हैं. इतना ही नहीं टूर्नामेंट के दौरान भी जो गेंदबाज सबसे आगे चल रहा होता हैं उसके पास होती हैं पर्पल कैप. आईपीएल 2024 में पर्पल कैप तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने जीती थी. इससे पहले हर्षल पटेल साल 2021 में भी पर्पल कैप विनर रहे हैं. इस लिस्ट इंडियन गेंदबाजों के साथ-साथ कई विदेशी प्लेयर्स का नाम भी शामिल हैं.
यहाँ पर हम साल 2008 में पहली बार खेले गए आईपीएल के प्रथम संस्करण से लेकर साल 2024 तक के पर्पल कैप विजेता खिलाड़ियों की लिस्ट देखेंगे।
आईपीएल पर्पल कैप विनर्स लिस्ट
[1]. सोहैल तनवीर (2008)- सोहेल तनवीर एक पाकिस्तानी गेंदबाज थे जिन्होंने साल 2008 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक 22 विकेट हासिल किए थे. सोहेल तनवीर आईपीएल के इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज हैं.
[2]. रूद्र प्रताप सिंह (2009)- पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए पर्पल कैप अवार्ड अपने नाम किया था. RP सिंह ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 23 विकेट हासिल किए थे.
[3]. प्रज्ञान ओझा (2010)- प्रज्ञान ओझा पूर्व इंडियन स्पिन गेंदबाज हैं, उन्होंने साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए 21 विकेट हासिल कर यह खिताब जीता था.
[4]. लसिथ मलिंगा (2011)- श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 28 विकेट हासिल कर यह अवार्ड जीता था.
[5]. मोर्ने मोर्कल (2012)- दक्षिण अफ्रीका के मोर्कल ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खलेते हुए टूर्नामेंट में सबसे अधिक 25 विकेट हासिल कर यह खिताब जीता था.
[6]. ड्वेन ब्रावो (2013)- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में 32 विकेट हासिल कर यह खिताब अपने नाम किया था.
[7]. मोहित शर्मा (2014)- मोहित शर्मा भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 23 विकेट हासिल कर पर्पल कैप अवार्ड जीता था.
[8]. ड्वेन ब्रावो (2015)- ब्रावो आईपीएल इतिहास दूसरी बार पर्पल कैप अवार्ड जीतने वाले पहले गेंदबाज बने थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे अधिक 26 विकेट हासिल ब्रावो ने यह खिताब जीता था.
[9]. भुवनेश्वर कुमार (2016)- स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए साल 2016 में 23 विकेट हासिल कर पर्पल कैप विनर लिस्ट में अपना नाम जोड़ा था.
[10]. भुवनेश्वर कुमार (2017)- लगातार 2 बार पर्पल कैप अवार्ड जीतने वाले पहले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते हुए सर्वाधिक 26 विकेट हासिल कर यह कारनामा किया था.
[11]. एंड्र्यू टाई (2018)- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए आईपीएल के सीजन 2018 में 24 विकेट हासिल कर Purple Cap Award अपने नाम किया था.
[12]. इमरान ताहिर (2019)- पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग (CSK) के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सर्वाधिक 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अवार्ड जीता था.
[13]. कागिसो रबाड़ा (2020)- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 30 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया था.
[14]. हर्षल पटेल (2021)- हर्षल पटेल ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए 32 विकेट हासिल कर पर्पल कैप अवार्ड जीता था.
[15]. युजवेंद्र चहल (2022)- चहल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 27 विकेट हासिल कर यह अवार्ड जीता था.
[16]. मोहम्मद शमी (2023) शमी ने गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए सर्वाधिक 28 विकेट हासिल कर यह अवार्ड जीता था.
[17]. हर्षल पटेल (2024)- पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए हर्षल पटेल ने आईपीएल के इस संस्करण में 24 विकेट हासिल किए थे. आईपीएल पर्पल कैप विनर्स लिस्ट में हर्षल पटेल 2 बार अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.
आईपीएल 2025 जो कि आईपीएल का 18 वां संस्करण हैं ,वह अभी चल रहा हैं.
Post a Comment