शेन बॉन्ड का दावा- अब चोट लगी तो जसप्रीत बुमराह का कैरियर ख़त्म !
विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई बार चोट ग्रस्त हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे जिसके चलते Icc Champions Trophy 2025 में नहीं खेल पाए. सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने की वजह से उनको कुछ हफ्तों के लिए आराम की सलाह दी गई थी. आईपीएल का 18 वां सीजन शुरू होने वाला हैं लेकिन अभी बुमराह ने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया हैं। ऐसे में आईपीएल में उनका खेलना संदिग्ध हैं.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं, बॉन्ड ने कहा कि यदि बुमराह को उसी स्पॉट में फिर से चोट लगती हैं तो उनके क्रिकेट करियर को विराम लग सकता हैं. शेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. शेन बॉन्ड का मानना हैं कि आईपीएल के बाद टेस्ट मैच खेलना मुश्किल हो सकता हैं क्योंकि क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट से अचानक सबसे बड़े फॉर्मेट में मूव करना हमेशा कठिन होता हैं.
शेन बांड ने यह भी कहा की एकदिवसीय मुकाबले के बाद टेस्ट मैच खेलना थोड़ा आसान हो सकता हैं लेकिन टी-20 के बाद टेस्ट खेलना बहुत मुश्किल हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस पर नजर रखने की जरुरत हैं. आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जहाँ आपको सप्ताह में 3 मैच खेलने होते हैं और साथ में ट्रेवल भी करना होता हैं.
Post a Comment