पाकिस्तान की 84 रन से हार, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के बाद वनडे सीरीज भी हारा

 Pakistan vs Newzealand 2nd ODI- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बिच खेली जा रही 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तान शुरूआती दोनों मैच हार गया।  आज Hamilton में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान वनडे सीरीज भी हार गया, न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।



पाकिस्तान ने जीता टॉस और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नई-नवेली न्यूजीलैंड की टीम मैच की शुरुआत से ही पाकिस्तान पर हावी हो गई। सलामी बल्लेबाज Rhys Mariu और Nick Kelly ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन बाद न्यूजीलैंड का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 132 रनों के स्कोर तक टीम ने 5 विकेट खो दिए।

जब न्यूजीलैंड की टीम संकट में थी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल है ने नॉटआउट 99* रनों की पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकला। मिचेल है के अलावा मुहम्मद अब्बास ने भी 41 रन की पारी खेलकर बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की।

निर्धारित 50 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 292 रनों का एक अच्छा स्कोर बनाया और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 293 रनों का लक्ष्य रखा जो इस पिच पर ज्यादा कठिन नहीं था।

पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ, आकिफ जावेद और हरीश रऊफ को 1-1 विकेट मिला जबकि मोहम्मद वसीम और सुफियान मुकीम को 2-2 सफलता हाथ लगी।

 पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और मात्र 32 रन के स्कोर पर 5 विकेट और 72 रन के स्कोर तक आते-आते 7 विकेट्स खो दिए। पाकिस्तान का टॉप आर्डर फ्लॉप रहा जिसमें ओपनिंग बैट्समैन अब्दुल्लाह शफीक 1 रन, इमाम-उल-हक़ 3 रन, बाबर आज़म 1 रन, कप्तान मोहम्मद रिज़वान 5 रन, उपकप्तान सलमान आग़ा 9 रन, तैयब ताहिर 13 रन बनाकर आउट हो गए जिसके चलते पाकिस्तान टीम संकट में आ गई।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के कहर का सामना करने में पाकिस्तान के बल्लेबाज नाकाम रहे। पाकिस्तान के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों ने हार का फासला कम जरूर किया लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने सर्वाधिक 73 रन और तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 51 रन बनाए। पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवर में 208 रनों पर ऑल-आउट हो गई।

पाकिस्तान को इस मैच में 84 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने आज कहर बरपाया। तेज गेंदबाज Will O’Rourke ने किफ़ायती गेंदबाजी की, इन्होने 8 ओवर में मात्र 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया जबकि Jacob Duffy को 3 विकेट और Ben Sears को 5 विकेट्स मिले। वहीं Nathan Smith को भी एक सफलता हाथ लगी.

शानदार बल्लेबाजी करने वाले मिचेल है (99*) को "मैन ऑफ़ दी मैच" चुना गया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 वनडे मैचों की सिरज में 2-0 से आगे हो गई हैं। तीसरा और अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए मात्र औपचारिकता रह गया हैं.  

 

Blogger द्वारा संचालित.