सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पाबूजी राठौड़ को ऊंटों के देवता कहने के पीछे छिपी हैं दिलचस्प कहानी

पाबूजी राठौड़  राजस्थान के लोक देवता है। इन्हें ऊंटों का देवता भी कहा जाता है। पाबूजी महाराज को प्लेग नामक बीमारी से रक्षा करना वाले भी माना जाता है।

इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि पाबूजी महाराज कौन हैं? इन्होंने कब लड़ाई लड़ी? इनकी माता का नाम क्या हैं? और पाबूजी महाराज का मेला कब और कहां लगता है? साथ ही पाबूजी पड़ क्या है।

पाबूजी राठौड़ का इतिहास (History Of Pabuji Rathore)

पाबूजी महाराज के पिता का नाम-

पाबूजी राठौड़ के पिता का नाम धांधल जी राठौड़ था। अगर पाबूजी राठौड़ के दो वीर और प्रसिद्ध साथियों की बात की जाए तो उनका नाम “चांदा और डामा” था।

पाबूजी राठौड़ महाराज का मेला कब लगता हैं

हर वर्ष चैत्र मास की अमावस्या को पाबूजी महाराज का मेला लगता है। यह मेला पाबूजी राठौड़ के मुख्य मंदिर जो कि जोधपुर के कोलूमंड में स्थित है, लगता है।

पाबूजी महाराज को याद करते हुए लोग इनका यश गान और तारीफ में पावड़े और पवाडे गाते हैं। यह इनके यशगान में गाए जाने वाले गीत हैं। जोधपुर की फलोदी तहसील पाबूजी राठौड़ महाराज की वजह से ही विश्व प्रसिद्ध है।

पाबूजी राठौड़ पड़/ फड़ क्या हैं (Pabuji Ki Pad)

यह फड़ वस्त्र पर बनाई जाती है। यह बहुत ही सुंदर कलाकृति होती है। यह कलाकारी राजस्थानी संस्कृति को प्रकट करती है और संपूर्ण राजस्थान की संस्कृति की झलक इसमें देखने को मिलती है, साथ ही यह राजस्थान में बहुत ही लोकप्रिय है।

पाबूजी की फड़ 30 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी होती। छोरी समाज के लोगों द्वारा यह पढ़ी जाती है।

पाबूजी राठौड़ की प्रसिद्ध लड़ाई

पाबूजी महाराज के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने अपनी शादी के समय जो 7 फेरे होते हैं, उनमें से आधे फेरे धरती पर लिए थे जबकि आधे फेरे स्वर्ग में लिए। इसके पीछे एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है।

जहां पर पाबूजी महाराज रहते थे, वहां पर एक बहुत ही निर्बल और अबला स्त्री थी जो गौ पालन करके अपना जीवन चलाती थी। उस स्त्री का नाम देवल देवी था। एक बार दस्यु नामक व्यक्ति आए और इनकी गाय को चुराकर ले जाने लगे।

पाबूजी राठौड़ को बचपन से ही पशुओं से बहुत प्रेम था। उस गाय को बचाने के लिए उन्होंने दस्यु से लड़ाई की लेकिन इस युद्ध में पाबूजी राठौड़ वीरगति को प्राप्त हुए। इसीलिए कहा जाता है कि उन्होंने आधे फेरे धरती पर और आधे फेरे स्वर्ग में लिए। पूरी कहानी आप आगे पढ़ेंगे।

पाबूजी महाराज की कथा का अगर विस्तार से बात की जाए तो एक समय की बात है पाबूजी महाराज कहीं जा रहे थे। वहां पर रास्ते में बहुत सारी गायों का झुंड था।

उस झुंड में एक बहुत ही सुंदर घोड़ी भी चर (चारा खाना) रही थी। जैसे ही पाबूजी राठौड़ की नजर इस घोड़ी पर पड़ी उनका चेहरा खिलखिला उठा और उनकी मंशा हुए की इस घड़ी को मैं अपने साथ लेकर जाऊं।

लेकिन उन्होंने देखा कि यह गायों का झुंड और घोड़ी एक वृद्ध महिला “देवल देवी” की थी ,जो इन्हें चराने के लिए यहां पर लेकर आई थी। पाबूजी राठौड़ उस महिला के पास गए और उनसे आग्रह किया कि यह घोड़ी उनको दे दे। महिला ने पहले तो आनाकानी की लेकिन पाबूजी की जिद देखकर उन्होंने सशर्त इसे देने पर राजी हो गई।

उस महिला ने पाबूजी राठौड़ के सामने शर्त रखी कि आप इस घोड़ी को लेकर जाओ लेकिन जब भी मेरे ऊपर या मेरे पशुधन के ऊपर कोई संकट आएगा तो आपको हमारी रक्षा करने के लिए आना ही पड़ेगा। यह बात सुनकर पाबूजी महाराज ने कहा मुझे आपकी शर्त मंजूर है लेकिन मुझे कैसे पता लगेगा कि आपके ऊपर संकट आया है।

यह बात सुनकर उस महिला ने जवाब दिया कि जब भी मेरे और मेरी गांयों के ऊपर संकट आएगा यह घोड़ी एक विचित्र आवाज निकालेगी और जैसे ही यह आवाज निकालेगी आपको हमारी रक्षार्थ आना ही पड़ेगा। यह घोड़ी सिर्फ हमारे ऊपर संकट आने पर ही यह विशेष आवाज करती है। इस घोड़ी का नाम “केसर कालवी” था।

पाबूजी राठौड़ का ब्याह ( Pabuji Rathore Ki Shadi)

अमरकोट के सोढा राणा सूरजमल के यहां एक दिन पाबूजी राठौड़ का जाना हुआ। सूरजमल की एक पुत्री थी। उसको पाबूजी राठौड़ बहुत पसंद आए। उस राजकुमारी ने मन ही मन में यह निश्चय कर लिया कि अगर मैं शादी करूंगी तो पाबूजी राठौड़ से ही लेकिन शादी का प्रस्ताव पाबूजी राठौड़ तक कैसे पहुंचाए। इस प्रश्न ने राजकुमारी को संकट में डाल दिया।  तभी राजकुमारी ने अपनी माता के समक्ष यह बात रखी कि वह पाबूजी राठौड़ से विवाह करना चाहती है।

जैसे तैसे यह बात पाबूजी राठौड़ तक पहुंची। यह बात सुनकर पाबूजी ने बड़ी ही विनम्रता के साथ जवाब दिया कि “मैं आपका अपमान नहीं करना चाहता हूं लेकिन मेरा सर पहले से बिका हुआ है मुझे किसी की रक्षा करने हेतु अपने सर की चिंता नहीं करनी है।”

 यह सुनकर वह राजकुमारी बहुत ही प्रसन्न हुई और उसने कहा कि यदि मैं आपसे विवाह करूंगी तो मैं कभी भी विधवा नहीं हो सकती क्योंकि जिनका सर नहीं होता है वह कभी नहीं मरते हैं।

यह बात सुनकर पाबूजी राठौड़ ने राजकुमारी से विवाह का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। विवाह के दिन की बात है।पाबूजी महाराज जैसे ही तीसरा फेरा लेने लगे केसर कालवी नामक घोड़ी हिनहिनाने लगी।

घोड़ी की आवाज सुनते ही पाबूजी महाराज तलवार निकालकर वहां से निकल पड़े क्योंकि वह समझ गए थे कि उस वृद्ध महिला पर कोई ना कोई संकट आ गया है।

एक बार किसी व्यक्ति ने उस वृद्ध महिला से केसर कालवी घोड़ी को मांगा था , मगर उस महिला ने मना कर दिया था। उस व्यक्ति ने मौका पाते ही उस वृद्ध महिला की सभी गायों को चारों तरफ से घेर लिया।

पाबूजी राठौड़ अपने वचन का पालन करने के लिए तुरंत ही वहां पर पहुंच गए। वहां पर पहुंचने के बाद वहां बहुत ही भीषण युद्ध हुआ इस युद्ध में उन्होंने उन सभी गायों को मुक्त करवा दिया और अपने वचन का पालन किया, लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।

 घायल होने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया और वीरगति को प्राप्त हुए।

कुछ समय पश्चात यह बात राजकुमारी तक पहुंची। राजकुमारी ने अपने हाथ में नारियल लिया यह नारियल पाबूजी राठौड़ का प्रतीक था और बचे हुए फेरे उन्होंने अग्नि को साक्षी मानते हुए लिए और वह भी स्वर्ग में चली गई। इसीलिए पाबूजी राठौड़ के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने आधे फेरे धरती पर और आधे फेरे स्वर्ग में लिए थे।

राजस्थान में आज भी यह मान्यता है और शाश्वत सत्य है कि जब भी पशुओं पर कोई संकट आता है पाबूजी राठौड़ महाराज को याद किया जाता है और पाबूजी राठौड़ महाराज संकट की घड़ी में पशुधन की रक्षा करते हैं।

महाराणा प्रताप के प्रेरणात्मक Quotes हिंदी में
विश्व का दूसरा ब्रह्मा मंदिर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

हिंदी भाषा का इतिहास || History Of Hindi Language

हमारा इतिहास हिंदी भाषा से हैं लेकिन हिंदी भाषा का इतिहास 1000 वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं. हिंदी का इतिहास और कालखंड अतिप्राचीन हैं. “ वैदिक विश्व राष्ट्र का इतिहास ” नामक पुस्तक से ज्ञात होता है कि वैदिक काल में संपूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा बोली जाती थी. यह देव भाषा भी थी. इसी संस्कृत भाषा से वर्तमान में प्रचलित समस्त भाषाओं का उद्भव और विकास हुआ जिनमें हिंदी भी एक है. हिंदी का इतिहास प्राचीन होने के साथ-साथ गौरवशाली भी है. हजारों वर्षों से हिंदी भाषा भारत और समीपवर्ती कई देशों की मुख्य भाषा के रूप में बोली जाती रही है. समय के साथ साथ इसका स्वरूप बदलता गया. वर्तमान समय में हिंदी भाषा बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है. कई अंग्रेजी देशों में भी हिंदी भाषा को महत्व मिला है और इसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है. हिंदी का इतिहास और कालखंड के बारे में हम विस्तृत रूप से जानेंगे. हिंदी की उत्पत्ति कैसे हुई? हिंदी भाषा का इतिहास बताता है कि हिंदी की उत्पत्ति विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत से हुई है. वही “हिंदी शब्द” की उत्पत्ति सिंधु से हुई है. सि...