सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

माधो राव सिंधिया का इतिहास

महाराजा सर माधो राव सिंधिया ऑफ़ ग्वालियर (20 जून 1886 से 5 जून 1925 तक) सिंधिया राजवंश से संबंध रखने वाले ग्वालियर रियासत के महाराजा थे। लगभग 40 वर्षों तक इस पद पर रहे।

माधो राव सिंधिया पहली बार 1886 में ग्वालियर के महाराजा बने। ब्रिटिश सरकार द्वारा उन्हें ग्वालियर रियासत के प्रगतिशील शासक की संज्ञा दी गई थी। माधो राव सिंधिया ने दो शादियां की पहली पत्नी से उन्हें कोई भी संतान प्राप्त नहीं हुई जबकि दूसरी पत्नी ने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया।

पूरा नाममहाराजा सर माधो राव सिंधिया ऑफ़ ग्वालियर
उपाधिदी महाराजा सिंधिया ऑफ ग्वालियर
जन्मतिथि20 अक्टूबर 1876
मृत्यु तिथि5 जून 1928
पिता का नामजयाजीराव सिंधिया
माता का नामसाख्याबाई राजे साहिब सिंधिया बहादुर
पत्नियों के नाममहारानी चिंकू बाई राजे और महारानी गजरा बाई राजे
शासन अवधि20 जून 1886 से 5 जून 1925
history of madho rao scindia

ग्वालियर के महाराजा को बड़ौदा की राजकुमारी गायत्री देवी से शादी करनी थी लेकिन उनकी माता इंदिरा द्वारा अस्वीकार कर दिया गया, और उनकी सगाई टूट गई। महाराजा माधो राव सिंधीया ने गोवा के राजपरिवार की “राजकुमारी गजरा राजे” से शादी की जो कि राणे परिवार से ताल्लुक रखती थी।

महाराजा माधो राव सिंधीया को यूनाइटेड किंगडम और भारतीय राज्यों से सम्मान मिले। मई,1902 में में उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मानद उपाधि एल.एल.डी. प्राप्त की।
ग्वालियर के महाराजा माधो राव सिंधीया ने टिमोलीग काउंटी कॉर्क आयरलैंड में चर्च ऑफ़ एसेंशन को पुरा करने में मदद की थी और बड़ी राशि दान में दी।

Mosaics की शुरुआत 1894 में रॉबर्ट अगस्टस द्वारा उनके परिवार के सदस्यों की याद में की गई। जो कि 1918 तक उनके पुत्र रॉबर्ट द्वारा जारी रखा गया। उनका भाई और पिता गैलीपोली में मारे गए थे।

मोजाइक का अंतिम चरण पूर्णतया माधो राव सिंधीय द्वारा उनके एक डॉक्टर मित्र की याद में बनाया गया था। क्योंकि इस डॉक्टर ने उनके पुत्र की जान बचाई थी।
डॉक्टर की मृत्यु के 10 वर्ष पश्चात इटालियन वर्कर द्वारा 1925 ईस्वी में यह मोजेक पूरा हुआ।

5 जून 1925 के दिन महाराजा माधो राव सिंधिया ने पेरिस (फ्रांस) में दम तोड़ दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

हिंदी भाषा का इतिहास || History Of Hindi Language

हमारा इतिहास हिंदी भाषा से हैं लेकिन हिंदी भाषा का इतिहास 1000 वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं. हिंदी का इतिहास और कालखंड अतिप्राचीन हैं. “ वैदिक विश्व राष्ट्र का इतिहास ” नामक पुस्तक से ज्ञात होता है कि वैदिक काल में संपूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा बोली जाती थी. यह देव भाषा भी थी. इसी संस्कृत भाषा से वर्तमान में प्रचलित समस्त भाषाओं का उद्भव और विकास हुआ जिनमें हिंदी भी एक है. हिंदी का इतिहास प्राचीन होने के साथ-साथ गौरवशाली भी है. हजारों वर्षों से हिंदी भाषा भारत और समीपवर्ती कई देशों की मुख्य भाषा के रूप में बोली जाती रही है. समय के साथ साथ इसका स्वरूप बदलता गया. वर्तमान समय में हिंदी भाषा बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है. कई अंग्रेजी देशों में भी हिंदी भाषा को महत्व मिला है और इसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है. हिंदी का इतिहास और कालखंड के बारे में हम विस्तृत रूप से जानेंगे. हिंदी की उत्पत्ति कैसे हुई? हिंदी भाषा का इतिहास बताता है कि हिंदी की उत्पत्ति विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत से हुई है. वही “हिंदी शब्द” की उत्पत्ति सिंधु से हुई है. सि...