सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इतिहास का सबसे शांतिपूर्ण युद्ध कौनसा हैं?

इतिहास का सबसे शांतिपूर्ण युद्ध कौनसा हैं? और किन देशों के मध्य लड़ा गया,यह प्रश्न ही अपने आप में हैरत करने वाला है। विश्व इतिहास कई भयंकर और क्रुर युद्धों से भरा पड़ा है लेकीन क्या आप जानते हैं कि “विश्व का सबसे शांतिपूर्ण युद्ध” कौनसा है?

अब आप सोच रहे होंगे कि भला युद्ध कैसे शांतिपूर्ण हो सकता हैं तो आपको बता दें कि पिछले 37 वर्षों से कनाडा और डेनमार्क के बिच एक छोटे से द्वीप को लेकर युद्ध छिड़ा हुआ है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे या अभी तक कोई नहीं।

विश्व का सबसे शांतिपूर्ण युद्ध

कनाडा और डेनमार्क के बिच वर्ष 1984 से चला आ रहा एक युद्ध जिसे विश्व का सबसे शांतिपूर्ण युद्ध माना जाता हैं। यह युद्ध कनाडा और डेनमार्क के मध्य स्थित “हंस द्वीप” नामक जगह के लिए लड़ा जा रहा हैं।

एक द्वीप किसी भी तरह से महत्व का नहीं है लेकिन बस बात सम्मान पर आ गई। विश्व के सबसे शांतिपूर्ण युद्ध में अभी तक एक भी गोली नहीं चली और ना ही हाथपाई हुई हैं।

डेनमार्क और कनाडा दोनों ही देश दावा करते आए हैं कि यह द्वीप उनका हैं। इतना ही नहीं इस द्वीप पर दोनों देश अपने-अपने राष्टीय ध्वज फहराते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि इनमें से कोई भी इसका विरोध तक नहीं करते।

विस्की देकर करते हैं सेना का सम्मान

विश्व के सबसे शांतिपूर्ण युद्ध के बारे में यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि दोनों देश एक दुसरे का मान सम्मान करने के लिए साथ में विस्की की बोतल लेकर आते हैं।

डेनमार्क की सेना कनाडा के सैनिकों के लिए डैनिश शराब की बोतल हंस द्वीप पर छोड़ जाते हैं। जब भी कनाडा के सैनिक आते हैं उन्हें यह मिल जाती हैं।
वहीं दूसरी तरफ कनाडाई सैनिक विस्की की बोतल डैनिश आर्मी के लिए छोड़ जाते हैं।

दोनों देशों द्वारा इस द्वीप से कब्ज़ा छोड़ने का आग्रह किया जाता है।

यह भी पढ़ें-

ईसा पूर्व और ईस्वी में क्या अन्तर होता हैं?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

हिंदी भाषा का इतिहास || History Of Hindi Language

हमारा इतिहास हिंदी भाषा से हैं लेकिन हिंदी भाषा का इतिहास 1000 वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं. हिंदी का इतिहास और कालखंड अतिप्राचीन हैं. “ वैदिक विश्व राष्ट्र का इतिहास ” नामक पुस्तक से ज्ञात होता है कि वैदिक काल में संपूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा बोली जाती थी. यह देव भाषा भी थी. इसी संस्कृत भाषा से वर्तमान में प्रचलित समस्त भाषाओं का उद्भव और विकास हुआ जिनमें हिंदी भी एक है. हिंदी का इतिहास प्राचीन होने के साथ-साथ गौरवशाली भी है. हजारों वर्षों से हिंदी भाषा भारत और समीपवर्ती कई देशों की मुख्य भाषा के रूप में बोली जाती रही है. समय के साथ साथ इसका स्वरूप बदलता गया. वर्तमान समय में हिंदी भाषा बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है. कई अंग्रेजी देशों में भी हिंदी भाषा को महत्व मिला है और इसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है. हिंदी का इतिहास और कालखंड के बारे में हम विस्तृत रूप से जानेंगे. हिंदी की उत्पत्ति कैसे हुई? हिंदी भाषा का इतिहास बताता है कि हिंदी की उत्पत्ति विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत से हुई है. वही “हिंदी शब्द” की उत्पत्ति सिंधु से हुई है. सि...