विराट कोहली शायरी || Virat Kohli Shayari
Virat Kohli Shayari:- विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं. विराट कोहली की सफलता पर शायरी और नज़रिया पर शायरी की जा सकती हैं. विराट कोहली ने वर्ष 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था, तब से कोहली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और सकारात्मक दृष्टिकोण से कई मौकों पर भारत को अविश्वसनीय जीत दिलाई हैं.
इस लेख में हम आपको विराट कोहली मोटिवेशनल कोट्स, विराट कोहली सफलता शायरी और विराट कोहली एटीट्यूड शायरी (Virat Kohli Shayari) बताएंगे जो निश्चित तौर पर आपके जीवन में सफलता और सकारात्मक सोच का निर्माण करेंगी.
विराट कोहली शायरी (Virat Kohli Shayari)
कोहली के जीवन पर आधारित “10 Virat Kohli Shayari” निम्नलिखित हैं-
[1] खुद पर विश्वास और परिश्रम से जिसे सफलता मिली है,
वो और कोई नहीं टीम इंडिया के किंग कोहली हैं.
[2] कोहली की अदा पर हर कोई फिदा हैं,
वो जरा सा सामान्य लोगों से जुदा हैं.
[3] जब समय बुरा था तो उस पर सब बोले,
फिर से चल पड़ा किंग जरा अब कोई बोले.
[4] बॉल को बाउंड्री पर भेजना जिसका हैं काम,
विराट कोहली हैं उस खिलाड़ी का नाम.
[5] यूं ही कोई किस्मत से विराट कोहली नहीं बन जाता,
क्योंकि हर कोई अपने लिए रात दिन एक नहीं कर पाता.
[6] कोहली की सफलता देख सब बोले वाह क्या बात है,
लेकीन कोई यह नहीं समझ पाया कि उसके अंदर आग हैं.
[7] कोहली को देख आइना भी शरमा जाए,
ऐसी स्टाइल की चांद भी शरमा जाए.
[8] तेरी जिंदगी भी कोहली कितनी बेमिसाल है,
सारी दुनिया हैं मरती, शायद तेरी स्टाइल का कमाल हैं.
[9] विराट बिल्कुल सूरज की तरह है,
चमक भी, दमक भी और आग भी.
[10] आजा तुझे आकाश में ले चलूं,
चांद को भी पता तो चले उसकी औकात क्या हैं.
[11] संकल्प को साकार किया, करोड़ो दिलों पर राज किया।
फाइनल में इंडिया का बेड़ा पार किया, तू सिर्फ देश के लिए जिया।
[12] हर दिन हम तुमको विश करेंगे,
किंग कोहली टीम इंडिया में तुमको मिस करेंगे।।
विराट कोहली मोटिवेशनल कोट्स (Virat Kohli Shayari and motivational quotes)
विराट कोहली मोटिवेशनल कोट्स निम्नलिखित हैं-
[1] मुझे दबाव में खेलना अच्छा लगता हैं,
क्योंकि यही दबाव मुझे बड़ी पारी की ओर ले जाता हैं.
[2] मैच जीत के लिए खिलाड़ी की फॉर्म जरूरी है,
बीना फॉर्म के जीतना है तो कोहली जरूरी है.
[3] आसमान में कितने तारें हैं लेकिन चांद जैसा कोई नहीं,
दुनियां में कितने क्रिकेटर्स हैं लेकिन विराट कोहली जैसा कोई नहीं.
[4] क्रिकेट से हम नहीं, क्रिकेट हम से हैं.
[5] तोप की गोली, विराट कोहली.
[6] आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम आपको हमेशा सफलता की ओर लेकर जाते हैं.
[7] भारत की जर्सी पहनना सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है और यही जिम्मेदारी मुझे अच्छा खेलने की प्रेरणा देती है.
[8] विराट कोहली कहते हैं कि मुझे खेल खेलना चाहिए और इसका आनंद लेना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके.
[9] मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है और यह एक स्वाभाविक बात है.
[10] विश्व की कोई भी क्रिकेट टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है, यह टीम खेल है और टीम के दम पर ही मैच जीता जाता है.
[11] मेरे लिए बैट एक हथियार की तरह है, जो मुझे मैदान पर सब कुछ करने की प्रेरणा देता है.
[12] क्रिकेट का सम्मान करने वाला ही सच्चा नायक होता है, ना कि इसको भ्रष्ट करने वाला.
[13] किसी भी खेल में टीम भावना का होना बहुत जरूरी है.
[14] सबके जीवन में एक हीरो होता है और मैं क्रिश्चियानो रोनाल्डो को अपना हीरो मानता हूं.
यह भी पढ़ें-
Post a Comment