क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं:- दोस्तों आजकल ड्रीम 11 जो कि एक फैंटसी क्रिकेट ऐप हैं बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया हैं. जिसकी प्रसिद्धि की वजह हैं लोगों को रातों-रात करोड़पति बनने का सपना दिखाना. लेकिन सवाल यह हैं कि क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं इसका जवाब देने से पहले जानते हैं ड्रीम 11 क्या हैं?
फैंटसी क्रिकेट की रोमांचकारी दुनिया में Dream 11 का बहुत बड़ा नाम हैं. ड्रीम 11 एक रणनीति-आधारित ऑनलाइन खेल (Strategy-Based Online Games) है, जिसमें आप रियल क्रिकेट मैच में खेल रहे खिलाडियों में से अपनी पसंद के 11 प्लेयर्स को चुनकर एक टीम बना सकते हैं.
इस टीम में कप्तान और उपकप्तान चयन भी आपको ही करना होता हैं। आपके द्वारा चुने गए खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर ड्रीम पॉइंट्स मिलते हैं. इन्हीं ड्रीम पॉइंट्स के आधार पर रैंक दी जाती हैं.
जिसके सबसे अधिक ड्रीम पॉइंट्स होते हैं वह विजेता घोषित कर दिया जाता हैं. यह तो हुई ड्रीम 11 की बात. अब यह जानते हैं कि क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?
क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?
जी,हाँ निश्चित तौर ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते है. फैंटसी पॉइंट्स में जो सबसे आगे होता हैं उसे फर्स्ट प्राइस की राशि दी जाती हैं चाहे वह 1 करोड़ हो या 2 करोड़। 10 हजार से अधिक राशि जीतने पर 30% टैक्स काटा जाता हैं और बची हुई रकम विजेता की ड्रीम 11 खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.
यह आपके क्रिकेट स्किल के साथ-साथ आपके लक के ऊपर भी निर्भर करता हैं. लेकिन जैसा कि आपका सवाल था कि क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं? तो इसका जवाब हैं हाँ फर्स्ट रैंक आने पर आप 1 करोड़ जीत सकते हैं.
रही बात कंपनी कि तो वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े ताकी वह भी तरक्की करें और जीतने वाला भी मालामाल हो जाए.
कई लोग ड्रीम 11 पर 1 करोड़ जीतने का प्रमाण मांगते हैं तो उनके लिए कहना चाहूंगा कि मैं व्यक्तिगत रूप से एक बंधे को जानता हूँ जिसने आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान 2 करोड़ रुपये जीते हैं.
भारत में ड्रीम 11 लीगल हैं और आप असली पैसे जीत सकते हैं. तो यहाँ यह कहा जा सकता हैं कि ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं. लेकिन इसमें जोखिम भी रहता हैं.
नोट- यह जानकारी सिर्फ आपके नॉलेज लिए हैं, हम ड्रीम 11 पर टीम बनाने की सलाह नहीं देते हैं, धन्यवाद।
यह भी पढ़ें-