शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत (Shiksha Vani Program):- क्या आप जानते हैं शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत कब हुई? अगर नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़ें, आपको शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी. राजस्थान में covid-19 के कारण विद्यार्थियों कि पढ़ाई ख़राब नहीं हो इसके लिए सरकार ने आकशवाणी के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए 21 जून 2021 से शिक्षा वाणी (Shiksha Vani) कार्यक्रम की शुरुआत की जो बहुत लोकप्रिय भी हुई. स्टूडेंट्स को घर बैठे शिक्षा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया यह एक बहुत बड़ा कदम था. लाखों विद्यार्थियों ने शिक्षा वाणी कार्यक्रम से लाभ उठाया.
राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा “शिक्षा वाणी कार्यक्रम” हेतु अध्ययन सामग्री SCERT के नेतृत्व में डाइट तथा OMU के तहत विभिन्न संस्थाओं और अच्छे प्रशिक्षित टीचर्स के माध्यम से शिक्षा वाणी कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया.
शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत और रूपरेखा
शिक्षा वाणी कार्यक्रम अर्थात इसका संचालन कैसे किया गया. आपकी जानकारी लिए बता दे कि-
[1] शिक्षा वाणी कार्यक्रम की शुरुआत 21 जून 2021 से हुई थी?
[2] नियमित रूप से प्रतिदिन 55 का रेडियो कार्यक्रम विद्यार्थियों हेतु प्रसारित किया गया.
[3] प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कार्टून के रूप में ‘मीना की कहानी’ का 15 मिनिट का प्रसारण किया गया.
[4] शिक्षा वाणी कार्यक्रम के तहत ‘मीना की कहानी’ से बालकों में जागरूकता का विकास करना मुख्य उद्देश्य था.
[5] कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 के लिए प्रतिदिन NCERT पाठ्यक्रम के अनुसार एक पाठ का प्रसारण होगा.
[6] कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए भी प्रतिदिन एक पाठ का प्रसारण होगा जो अगले वर्ष से प्रारम्भ होने वाले NCERT पाठ्यक्रम के अनुसार होगा.
शिक्षा वाणी कार्यक्रम को आकाशवाणी पर कैसे सुनें
शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत तो हो गई. शिक्षा वाणी कार्यक्रम को आप रेडियो स्टेशन पर सुन सकते हैं या शिक्षा वाणी ऐप पर सुन सकते हैं. अगर आप रेडियो स्टेशन पर सुनना चाहते हैं तो स्कूल शिक्षा विभाग और आकाशवाणी के बिच MoU संपन्न हो हुआ जिसके तरह 11 मई 2020 से इसकी शुरुआत प्रातः 11 बजे से 11 बजकर 55 मिनिट तक होगा.
यदि आप शिक्षा वाणी कार्यक्रम को एप्लीकेशन के माध्यम से सुनना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर NewsOnAir: Prasarbharti Official app को डाउनलोड करके भी शिक्षा वाणी कार्यक्रम को मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा सुन सकते हैं.
शिक्षा वाणी ऐप डाउनलोड कैसे करें?
कई स्टूडेंट्स को यह नहीं पता कि शिक्षा वाणी ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं. शिक्षा वाणी ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस का पालन करें-
[1] गूगल प्ले स्टोर पर जाए.
[2] गूगल प्ले स्टोर में सर्च करें NewsOnAir: Prasarbharti Official aap News+Live.
[3] डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- NewsOnAir: Prasarbharti Official aap News+Live.
[4] आप गूगल प्ले स्टोर पर ही Indian Radios HD Recorder- All In One. नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी शिक्षा वाणी कार्यक्रम को सुन सकते हैं.
शिक्षा वाणी कार्यक्रम का समय
शिक्षा वाणी कार्यक्रम का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर 11 बजकर 55 मिनिट तक निर्धारित किया गया. शिक्षा वाणी कार्यक्रम का समय सुबह का रखा गया ताकि सभी विद्यार्थी आसानी के साथ इसे सुन सकें, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा वाणी कार्यक्रम 21 जून 2021 से 26 जून 2021 तक प्रसारित किया गया.
शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत क्यों हुई?
शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत से सम्बंधित बार-बार पूछे जानें वाले प्रश्न-उत्तर
[1] शिक्षावाणी कार्यक्रम कब से शुरू हुआ?
उत्तर- शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत राजस्थान में 11 मई 2020 को शुरू हुआ था.
[2] शिक्षावाणी ऐप क्या हैं?
उत्तर- शिक्षावाणी ऐप प्लेटफॉर्म हैं जिसको डाउनलोड करके आप शिक्षा वाणी कार्यक्रम को आसानी के साथ अपने मोबाइल पर सुन सकते हैं.
[3] शिक्षावाणी ऐप डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर- शिक्षावाणी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सब पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा जहाँ पर आपको NewsOnAir: Prasarbharti Official aap News+Live. सर्च करना हैं और शिक्षावाणी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं.
यह भी पढ़ें-
दोस्तों उम्मीद करते हैं शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत (Shiksha Vani Program) पर आधारित यह लेख आपको अच्छा लगा होगा,धन्यवाद।