सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत और शिक्षा वाणी ऐप.

 शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत (Shiksha Vani Program):- क्या आप जानते हैं शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत कब हुई? अगर नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़ें, आपको शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी. राजस्थान में covid-19 के कारण विद्यार्थियों कि पढ़ाई ख़राब नहीं हो इसके लिए सरकार ने आकशवाणी के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए 21 जून 2021 से शिक्षा वाणी (Shiksha Vani) कार्यक्रम की शुरुआत की जो बहुत लोकप्रिय भी हुई. स्टूडेंट्स को घर बैठे शिक्षा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया यह एक बहुत बड़ा कदम था. लाखों विद्यार्थियों ने शिक्षा वाणी कार्यक्रम से लाभ उठाया.

राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा “शिक्षा वाणी कार्यक्रम” हेतु अध्ययन सामग्री SCERT के नेतृत्व में डाइट तथा OMU के तहत विभिन्न संस्थाओं और अच्छे प्रशिक्षित टीचर्स के माध्यम से  शिक्षा वाणी कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया.

 शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत और रूपरेखा

 शिक्षा वाणी कार्यक्रम अर्थात इसका संचालन कैसे किया गया. आपकी जानकारी  लिए बता दे कि-

[1]  शिक्षा वाणी कार्यक्रम की शुरुआत 21 जून 2021 से हुई थी?

[2] नियमित रूप से प्रतिदिन 55 का रेडियो कार्यक्रम विद्यार्थियों हेतु प्रसारित किया गया.

[3] प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कार्टून के रूप में ‘मीना की कहानी’ का 15 मिनिट का प्रसारण किया गया.

[4] शिक्षा वाणी कार्यक्रम के तहत ‘मीना की कहानी’ से बालकों में जागरूकता का विकास करना मुख्य उद्देश्य था.

[5] कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 के लिए प्रतिदिन NCERT पाठ्यक्रम के अनुसार एक पाठ का प्रसारण होगा.

[6] कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए भी प्रतिदिन एक पाठ का प्रसारण होगा जो अगले वर्ष से प्रारम्भ होने वाले  NCERT पाठ्यक्रम के अनुसार होगा.

 शिक्षा वाणी कार्यक्रम को आकाशवाणी पर कैसे सुनें

 शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत तो हो गई. शिक्षा वाणी कार्यक्रम को आप रेडियो स्टेशन पर सुन सकते हैं या शिक्षा वाणी ऐप पर  सुन सकते हैं. अगर आप रेडियो स्टेशन पर सुनना चाहते हैं तो स्कूल शिक्षा विभाग और आकाशवाणी के बिच MoU संपन्न हो हुआ जिसके तरह 11 मई 2020 से इसकी शुरुआत प्रातः 11 बजे से 11 बजकर 55 मिनिट तक होगा.

यदि आप शिक्षा वाणी कार्यक्रम को एप्लीकेशन के माध्यम से सुनना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर NewsOnAir: Prasarbharti Official app को डाउनलोड करके भी  शिक्षा वाणी कार्यक्रम  को मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा सुन सकते हैं.

शिक्षा वाणी ऐप डाउनलोड कैसे करें?

कई स्टूडेंट्स को यह नहीं पता कि शिक्षा वाणी ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं. शिक्षा वाणी ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस का पालन करें-

[1] गूगल प्ले स्टोर पर जाए.

[2] गूगल प्ले स्टोर में सर्च करें NewsOnAir: Prasarbharti Official aap News+Live.

[3] डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- NewsOnAir: Prasarbharti Official aap News+Live.

[4] आप गूगल प्ले स्टोर पर ही Indian Radios HD Recorder- All In One. नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी   शिक्षा वाणी कार्यक्रम को सुन सकते हैं.

  शिक्षा वाणी कार्यक्रम का समय

  शिक्षा वाणी कार्यक्रम का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर 11 बजकर 55 मिनिट तक निर्धारित किया गया.   शिक्षा वाणी कार्यक्रम का समय सुबह का रखा गया ताकि सभी विद्यार्थी आसानी के साथ इसे सुन सकें, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि   शिक्षा वाणी कार्यक्रम 21 जून 2021 से 26 जून 2021 तक प्रसारित किया गया.

शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत क्यों हुई?

  शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत से सम्बंधित बार-बार पूछे जानें वाले प्रश्न-उत्तर

[1] शिक्षावाणी कार्यक्रम कब से शुरू हुआ?

उत्तर- शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत राजस्थान में 11 मई 2020 को शुरू हुआ था.

[2] शिक्षावाणी ऐप क्या हैं?

उत्तर- शिक्षावाणी ऐप प्लेटफॉर्म हैं जिसको डाउनलोड करके आप शिक्षा वाणी कार्यक्रम को आसानी के साथ अपने मोबाइल पर सुन सकते हैं.

[3] शिक्षावाणी ऐप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर- शिक्षावाणी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सब पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा जहाँ पर आपको NewsOnAir: Prasarbharti Official aap News+Live. सर्च करना हैं और शिक्षावाणी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं.

यह भी पढ़ें-

REET EXAM क्या हैं?

दोस्तों उम्मीद करते हैं शिक्षा वाणी कार्यक्रम कि शुरुआत (Shiksha Vani Program) पर आधारित यह लेख आपको अच्छा लगा होगा,धन्यवाद।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

कंस द्वारा मारे गए देवकी के 6 पुत्रों सहित सभी 8 पुत्रों के नाम

 भगवान  श्रीकृष्ण के जन्म की कहानी आप सभी जानते हैं। कंस जब अपनी बहिन देवकी का विवाह वसुदेवजी के साथ करने के बाद खुद उसके ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था तब आकाशवाणी हुई की देवकी के गर्भ से जन्म लेने वाली 8वीं संतान कंस की मृत्यु का कारण बनेगी।  जब कंस को ये पता चला कि उसकी चचेरी बहन देवकी का आठवाँ पुत्र उसका वध करेगा तो उसने देवकी को मारने का निश्चय किया। देवकी के 8 पुत्रों के नाम. देवकी के पति वासुदेव जी ने कंस से प्रार्थना कर देवकी को ना मरने का आग्रह किया।  वसुदेव के आग्रह पर वो उन दोनों के प्राण इस शर्त पर छोड़ने को तैयार हुआ कि देवकी की गर्भ से जन्म लेने वाले हर नवजात शिशु को कंस को सौंप देंगे। दोनों ने उनकी ये शर्त ये सोच कर मान ली कि जब कंस उनके नवजात शिशु का मुख देखेगा तो प्रेम के कारण उन्हें मार नहीं पाएगा। किन्तु कंस बहुत निर्दयी था। उसने एक-एक कर माता देवकी के 6 पुत्रों को जन्म लेते ही मार दिया। सातवीं संतान को योगमाया ने देवकी की गर्भ से वासुदेव की दूसरी पत्नी रोहिणी के गर्भ में स्थानांतरित कर दिया इसीलिए वे संकर्षण कहलाये और बलराम के नाम से ...

मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी || Love Story Of Mumal-Mahendra

मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी ना सिर्फ राजस्थान बल्कि संपूर्ण विश्व में विख्यात है। यह ऐतिहासिक प्रेम कहानी जरा हटके है, जहां मूमल बहुत सौंदर्यवान थी वहीं दूसरी तरफ महेंद्र अदम्य साहस के धनी थे। मूमल और महेंद्र की प्रेम कहानी आज से लगभग 2000 वर्ष पुरानी है लेकिन उतनी ही लोकप्रिय है। महेंद्र और मूमल का इतिहास कहें या फिर महेंद्र और मुमल की प्रेम कहानी एक ही बात है, जिसकी चर्चा हम इस लेख में करेंगे. मूमल राजस्थान के जैसलमेर की राजधानी लौद्रवा की रहने वाली थी जबकि महेंद्र अमरकोट (पाकिस्तान) के रहने वाले थे। जिस तरह हीर-रांझा, सोहनी-महिवाल, ढोला-मारू, संयोगिता और पृथ्वीराज चौहान , राजा मानसिंह और मृगनयनी , जीवाजी राव सिंधिया और विजया राजे सिंधिया , बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानियां विश्व विख्यात है उसी तरह मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी भी विश्व विख्यात है। मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी लौद्रवा नगर (जैसलमेर) के समीप बहने वाली काक नदी के किनारे बसा हुआ था। यहीं पर रानी मूमल का का महल था जिसे “इकथंभीया-महल” कहा जाता हैं. राजस्थान में महल के ऊपर छत पर बने कमरों को मेड़ी कहा जाता है...