Dream 11 का मालिक कौन हैं- आजकल Dream 11 लोगों के बिच में काफी लोकप्रिय हो रहा हैं, जिसकी मुख्य वजह हैं रातों रात करोड़पति बनने कि चाह. आज हर कोई ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहा हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि Dream 11 का मालिक कौन हैं?
कई लोग यह जानना भी चाहते हैं कि Dream 11 के ओनर का नाम क्या हैं? दोस्तों इस लेख में हम आपको ना सिर्फ Dream 11 का मालिक कौन हैं के बारें में बताएंगे बल्कि यह भी जानेंगे कि यह किस देश की कंपनी हैं.
लोगों का रुझान पिछले काफी समय से खेलों की तरफ बढ़ा हैं इसी को ध्यान में रखते हुए ड्रीम 11 जैसी फैंटसी ऐप्स बहुत तेज़ी के साथ मार्किट में आई हैं. यहाँ पर लोग विभिन्न खेलों में अपनी टीम बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं. कई लोगों के सपने साकार भी हुए हैं. Dream 11 भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म हैं.
Dream 11 पर भी आप ऑनलाइन रियल मैच के रियल प्लेयर्स से अपनी पसंद की टीम बनाकर अपना लक आजमा सकते हैं. यहाँ पर आपको क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बॉस्केटबॉल और कबड्ड़ी जैसे गेम्स पर अपनी टीम बनाने का मौका मिलता हैं. खेर यह तो हुई Dream 11 की बात, अब आपको बताते हैं Dream 11 का मालिक कौन हैं.
Dream 11 का मालिक कौन हैं
यह हैं हर्ष जैन जो Dream 11 के मालिक होने के साथ-साथ इस कंपनी के CEO भी हैं.
ड्रीम 11 क्या हैं- | एक फैंटसी ऐप्प. |
देश- | भारत. |
मालिक- | हर्ष जैन और भावित सेठ. |
शुरुआत- | 2008 |
मुख्यालय- | मुम्बई. |
नेटवर्थ- | $100 मिलियन. |
यूजर | 4 मिलियन. |
Dream 11 के मालिक का नाम हर्ष जैन और भावित सेठ हैं. वर्ष 2008 में इन दोनों ने मिलकर मुंबई में Dream 11 की शुरुआत की थी. 2008 से लेकर अब तक यह एप्लीकेशन बहुत लोकप्रिय हो चुकी हैं. Dream 11 कम्पनी में लगभग 550 के करीब employee वर्क करते हैं. महज एक Fantacy वेबसाइट से शुरू होकर आज सक्सेसफुल कंपनी बनने के पीछे dream 11 के मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ की मेहनत हैं.
यह हैं भावित सेठ जो Dream 11 के मालिक हैं.
Dream 11 के मालिक कि सफलता की कहानी
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा Dream 11 की शुरुआत 2008 में हुई थी. वर्ष 2008 में दो दोस्त भावित सेठ और हर्ष जैन ने स्टार्टअप के तौर पर शुरू किया था. वर्तमान समय में हर्ष जैन और भावित सेठ Dream 11 के Owner भी हैं.
वर्ष 2014 आते-आते Dream 11 पर 10 लाख से भी अधिक Registered यूजर हो गए. क्रिकेट प्रेमियों को धीरे-धीरे इसके बारे में पता चला तो इसकी लोकप्रियता एकदम बढ़ गई. वहीँ महज 2 साल के बाद वर्ष 2016 में Dream 11 भारत कि सबसे बड़ी Fantacy ऐप्प बन गई और इसके यूजर की संख्या करीब 2 मिलियन यानि कि 20 लाख से अधिक हो गई.
अभी आईपीएल 2023 चल रहा हैं लोग जमकर Dream 11 का यूज़ कर रहे हैं. वर्तमान में इसके एक्टिव यूजर की संख्या करीब 4 मिलियन से भी अधिक हो चुकी हैं. Dream 11 के मालिक ने कभी नहीं सोचा होगा कि इसको इतनी सक्सेस मिलेगी.
Dream 11 से सम्बंधित बार-बार पूछे जानें वाले प्रश्न और उत्तर
[1] Dream 11 का Headquarter कहाँ स्थित हैं?
उत्तर- Dream 11 का Headquarter मुंबई में स्थित हैं.
[2] Dream 11 के मालिक कि नेटवर्थ कितनी हैं?
उत्तर- Dream 11 के मालिक की नेटवर्थ लगभग $100 मिलियन हैं.
[3] ड्रीम 11 किस देश की कंपनी हैं?
उत्तर- ड्रीम 11 भारत की कंपनी हैं जिसका मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ हैं.
[4] Dream 11 के CEO कौन हैं?
उत्तर- Dream 11 के CEO का नाम हर्ष जैन हैं.
[5] Dream 11 कहाँ कि कंपनी हैं?
उत्तर- Dream 11 भारत की कंपनी हैं.
[6] Dream 11 सच हैं या झुठ?
उत्तर- Dream 11 सच हैं, इस पर आप रियल पैसा जीत सकते हैं.
[7] dream 11 किसने बनाई?
उत्तर- ड्रीम 11 हर्ष जैन और भावित सेठ नामक दो दोस्तों ने मिलकर बनाई हैं.
यह भी पढ़ें-