एस.एस.ओ. सामान्य ज्ञान || SSO Rajasthan GK

SSO Rajasthan GK राज्य सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ाया गया एक कदम हैं, जिसकी मदद से सरकारी योजनाओं का फायदा उठाया जा सके. इसके माध्यम से राजस्थान सरकार सभी कार्यालयों और नागरिकों की सुविधा के लिए सभी सरकारी विभागों से सम्बंधित सुविधाएँ SSO Rajasthan के द्वारा प्रदान करती हैं.

इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान या अन्य राज्य का नागरिक 150 से अधिक विभागों से जुडी जानकारियाँ और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं. SSO Rajasthan gk से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों का समावेश इस लेख में किया गया हैं.

SSO Rajasthan GK | एस.एस.ओ. सामान्य ज्ञान

[1] राजस्थान SSO ID क्या हैं?

उत्तर- Rajasthan sso Portal राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया एक Digital Plateform हैं. इसका निर्माण लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और विभिन्न विभागों को लोगो से जोड़ने के लिए किया गया. इसकी वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

[2] राजस्थान sso किसके लिए बनाई गई हैं?

उत्तर- इसका निर्माण राजस्थान के नागरिकों-गैर नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों और उद्योगों के लिए बनाई गई हैं.

[3] Rajasthan SSO कब शुरू किया गया था?

उत्तर- वर्ष 2013 में राजस्थान सरकार द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी.

[4] SSO ID Helpline Number क्या हैं?

उत्तर- किसी भी तरह की सहायता के लिए SSO Rajasthan Helpline Number 0141 5153 222 और 0141 512 3717 हैं. यहाँ पर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

[5] SSO ID Help Desk Email Address क्या हैं?

उत्तर- SSO ID Help Desk Email Address, helpdesk.sso@rajasthan.gov.in हैं.

[6] SSO ID Login Username/Digital ID भूल जाने पर क्या करें?

उत्तर- SSO ID Login Username/Digital ID को रिकवर करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर I Forgot My Digital Identity पर क्लिक करके रिकवर किया जा सकता हैं. या फिर आप आने रेजिस्टर्ड नंबर से भी sms करके SSO ID Login Username/Digital ID रिकवर कर सकते हैं.

[7] SSO ID Login Password भूल जाने पर कैसे रिकवर करें

उत्तर- SSO ID Login Password खो जाना आम बात हैं, किसी से भी यह गलती हो सकती हैं. अगर आपने भी SSO ID Login Password लॉस्ट कर दिए हैं तो वेबसाइट के पोर्टल पर जाकर Forgot My Password पर क्लिक करके रिकवर कर सकते हैं. या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से sms भेजकर SSO ID Password Recover किया जा सकता हैं.

[8] अपने फोन में एसएसओ आईडी कैसे खोलें?

उत्तर- RJ<space>SSO टाइप करके आपको 9223166166 इस नंबर पर SMS करना होगा उसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिल जाएंगे.

[9] एसएसओ आईडी नंबर क्या है?

उत्तर- SSO ID एक ऐसी ID हैं जिसमें आपकी सभी जानकारी रहती हैं जैसे आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि.

[10] SSO का पूरा नाम क्या है?

उत्तर- SSO का पूरा नाम Single Sign On हैं.

[11] क्या हम एक नई एसएसओ आईडी बना सकते हैं?

उत्तर- एक बार ही बनती हैं लेकिन आप उसके पासवर्ड रिकवर कर सकते हो.

[12] एसएसओ आईडी सरकारी कर्मचारी कैसे बनाएं?

उत्तर- सभी के लिए सेम प्रोसेस हैं.

इस लेख में SSO Rajasthan GK सामान्य ज्ञान को संक्षिप्त में बताया गया हैं.

यह भी पढ़ें-

राजस्थान शिक्षा विभाग 2023-24 का कैलेंडर और छुट्टियाँ.

Blogger द्वारा संचालित.