राजस्थान सामान्य ज्ञान || Rajasthan Gk

राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं. राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित इस लेख में राजस्थान सामान्य ज्ञान की जानकारी दी गई हैं.

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan Gk)

राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan Gk) निम्न हैं-

[1] राजस्थान का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 30 मार्च को मनाया जाता हैं. राजस्थान का स्वतंत्र भारत में विलय 30 मार्च 1949 को हुआ था.

[2] राजस्थान की राजधानी जयपुर हैं, जिसकी स्थापना वर्ष 1727 ईस्वी में राजा सवाई जयसिंह द्वारा की गई थी. इसका वास्तुकार या डिज़ाइनर विद्याधर था.

[3] राजस्थान की राज्यभाषा हिंदी हैं. लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग भाषा बोली जाती हैं जैसे मेवाड़ी, मारवाड़ी आदि.

[4] राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी हैं.

[5] खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम “प्रोसोपिस सिनेरारिआ” हैं.

[6] राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा हैं, रोहिड़ा का वैज्ञानिक नाम टेकोमेला एंडुलता (Tecomella Undulata) हैं.

[7] राजस्थान का राज्य पशु ऊँट हैं और ऊँट का वैज्ञानिक नाम कमेलस (Camelus) हैं.

[8] राजस्थान का राज्य पक्षी गोड़ावण हैं, गोड़ावण का वैज्ञानिक नाम अर्दओटिस निग्रेसेप्स (Ardeotis Nigriceps) हैं.

[9] राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल हैं.

[10] भरतपुर को राजस्थान का प्रवेश द्वार कहा जाता हैं.

[11] राजस्थान का पेरिस जयपुर को कहा जाता हैं.

[12] उदयपुर को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता हैं.

[13] राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित डिंग नामक स्थान को जलमहलों की नगरी नाम से जाना जाता हैं.

[14] “चम्बल नदी” राजस्थान की सबसे लम्बी नदी हैं.

[15] राजस्थान का मुख्य नृत्य “घूमर” हैं.

[16] “केसरिया बालम आओ नी, पधारो म्हारे देश” नामक गीत राजस्थान का राज्य गीत हैं.

[17] क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं. राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर हैं जो कि देश का 10.41 % या 1/10 भाग हैं.

[18] राजस्थान की लम्बाई 826 किलोमीटर और चौड़ाई 869 किलोमीटर हैं. इसकी आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज के समान हैं.

[19] राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली इंटरनेशनल सीमा 1070 किलोमीटर हैं.

[20] राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर और जैसलमेर जिले पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं.

[21] राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई 5920 किलोमीटर हैं.

[22] राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 58% भाग मरुस्थलीय हैं.

[23] राजस्थान की सीमा पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात से लगती हैं.

[24] राजस्थान की जलवायु उष्णकटिबंधीय शुष्क जलवायु हैं.

[25] राजस्थान की वनस्पति उष्णकटिबंधीय पतझड़ हैं.

[26] क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर हैं जिसका क्षेत्रफल 34401 वर्ग किलोमीटर हैं.

[27] क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर हैं जिसका क्षेत्रफल 3034 वर्ग किलोमीटर हैं.

[28] राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर का नाम माउंट आबू (सिरोही जिला) में स्थित गुरु शिखर हैं जिसकी ऊंचाई 1722 मीटर हैं.

[29] माउंट आबू राजस्थान का सबसे आर्द्र स्थान हैं.

[30] झालावाड़ जिला राजस्थान का सबसे आर्द्र जिला हैं.

[31] राजस्थान का सबसे गर्म स्थान या जिला चूरू हैं.

[32] अरावली पर्वत शृंखला राजस्थान में स्थित विश्व की सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला हैं जिसकी लम्बाई 692 किलोमीटर हैं जिसमें से 552 किलोमीटर राजस्थान में हैं.

[33] राजस्थान में विधानसभा की 200 सीट, राज्यसभा की 10 और लोकसभा की 25 सीट हैं.

[34] राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर जिले में स्थित हैं.

[35] राजस्थान उच्च न्यायलय जोधपुर जिले में स्थित हैं.

[36] राजस्थान राजस्व मंडल का गठन 1 जनवरी 1949 को हुआ था जो अजमेर में स्थित हैं.

[37] रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में राजस्थान का एकमात्र परमाणु विद्युत गृह स्थित हैं.

[38] भारत में सबसे पहले पंचायती राज व्यवस्था नागौर (राजस्थान) में वर्ष 1959 में लागु हुई थी.

[39] राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर बीकानेर, कोटा और जैसलमेर में एयरपोर्ट हैं.

[40] राजस्थान का एकमात्र खुला विश्वविद्यालय कोटा में स्थित हैं.

यह भी पढ़ें-

राजस्थान बी.एस.टी.सी. सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर. 
Blogger द्वारा संचालित.