सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान में जिलों की सूचि || List Of Districts In Rajasthan 2024

List Of Districts In Rajasthan 2024- राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं. राजस्थान में पहले 33 जिले थे लेकिन अब यह बढ़कर 50 हो गए हैं. राजस्थान राज्य का गठन 30 मार्च 1949 को हुआ था. वर्ष 1956 में इसका पुनर्गठन किया गया तब राजस्थान में 26 जिले हुआ करते थे लेकिन समय के साथ-साथ आवश्यकता के अनुसार इनमें बढ़ोत्तरी होती गई.

वर्ष 2023 से पहले राजस्थान में 26 जिले थे लेकिन 19 नए जिले बनने के बाद अब राजस्थान में कुल 50 जिले हो गए हैं. इससे पहले साल 2008 में भी राजस्थान में लास्ट बार जिलों में बढ़ोत्तरी करते हुए प्रतापगढ़ नामक नया जिला बनाया गया था.

इस लेख में List Of Districts In Rajasthan 2024 अथवा राजस्थान में जिलों की सूचि के बारें में जानेंगे.

2023 से पहले राजस्थान में जिलों की सूचि या संख्या

वर्ष 2023 से पहले राजस्थान में कुल 33 जिले थे. राजस्थान में जिलों की सूचि या संख्या (Old List Of Districts In Rajasthan) निम्नलिखित हैं-

क्र.सं.जिले का नाम (District Name)क्षेत्रफल (Area, sq km)जनसंख्या
1.अजमेर84812584913
2अलवर83803671999
3बांसवाड़ा50371798194
4बारां69921223921
5बाड़मेर283872604463
6भरतपुर50662549121
7भीलवाड़ा104552410459
8बीकानेर302472367745
9बूंदी55501113725
10चित्तौड़गढ़78221544392
11चूरू138582041172
12दौसा34321637226
13धौलपुर30331207293
14डूंगरपुर37701388906
15हनुमानगढ़96561774692
16जयपुर111436626178
17जैसलमेर38401669919
18जालौर 106401828730
19झालावाड़69281411129
20झुंझुनू59282147045
21जोधपुर228503687165
22करौली50431458248
23कोटा52171951014
24नागौर177183307743
25पाली123872037543
26प्रतापगढ़4117867848
27राजसमंद45501156597
28सवाई माधोपुर105271335551
29सीकर77422677333
30सिरोही51361036346
31श्रीगंगानगर111541969168
32टोंक71941421326
33उदयपुर117243068420
(Old List Of Districts In Rajasthan)

राजस्थान के नए 19 जिलों की लिस्ट

राजस्थान में 17 मार्च 2023 को 19 नए जिले बनाने की घोषणा की गई हैं. इनकी घोषणा के बाद अब राजस्थान में कुल मिलाकर 50 जिले हो गए हैं. यहाँ राजस्थान में नए घोषित 19 जिलों की लिस्ट (List Of New 19 Districts Of Rajasthan) दी गई हैं-

क्रम संख्याजिले का नाम (District Name)
1.बालोतरा
2.ब्यावर
3.केकड़ी
4.डीग
5.डीडवाना-कुचामन
6.दूदू
7.गंगापुर सिटी
8.जयपुर उत्तर
9.जयपुर दक्षिण
10.जोधपुर पूर्व
11.जोधपुर पश्चिम
12.कोटपूतली-बहरोड़
13.खैरथल
14.नीम का थाना
15.फलौदी
16.सलूम्बर
17.सांचोर
18.शाहपुरा
19.अनूपगढ़
(New List Of Districts In Rajasthan)

राजस्थान में संभाग और उनमें शामिल जिले

यहाँ पर राजस्थान के सभी संभाग दिए गए हैं साथ ही इन संभागों में शामिल जिलों कि लिस्ट (List Of Districts In Rajasthan With Divisions) भी दी गई हैं.

S.N.संभाग का नामशामिल जिले
1.अजमेरअजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक
2.जयपुरअलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर
3.कोटाबारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा
4.उदयपुरउदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर
5.जोधपुरबाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, पाली, जोधपुर, सिरोही
6.बीकानेरश्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर
7.भरतपुरकरौली, भरतपुर ,सवाई माधोपुर, धौलपुर
List Of Districts In Rajasthan With Divisions

राजस्थान में नए 50 जिलों की सूचि

क्र.सं.जिले का नाम (राजस्थान जिलों की लिस्ट)New/Old
1.अजमेरOld
2.अलवरOld
3.बांसवाड़ाOld
4.बारांOld
5.बाड़मेरOld
6.भरतपुरOld
7.भीलवाड़ाOld
8.बीकानेरOld
9.बूंदीOld
10.चित्तौड़गढ़Old
11.चूरूOld
12.दौसाOld
13.धौलपुरOld
14.डूंगरपुरOld
15.हनुमानगढ़Old
16.जयपुरOld
17.जैसलमेरOld
18.जालौरOld
19.झालावाड़Old
20.झुंझुनूOld
21.जोधपुरOld
22.करौलीOld
23.कोटाOld
24.नागौरOld
25.पालीOld
26.प्रतापगढ़Old
27.राजसमंदOld
28.सवाई माधोपुरOld
29.सीकरOld
30.सिरोहीOld
31.श्रीगंगानगरOld
32.टोंकOld
33.उदयपुरOld
34.ब्यावरOld
35.केकड़ीNew
36.डीगNew
37.डीडवाना-कुचामनNew
38.दूदूNew
39.गंगापुर सिटीNew
40.जयपुर उत्तरNew
41.जयपुर दक्षिणNew
42.जोधपुर पूर्वNew
43.जोधपुर पश्चिमNew
44.कोटपूतली-बहरोड़New
45.खैरथलNew
46.नीम का थानाNew
47.फलौदीNew
48.सलूम्बरNew
49.सांचोरNew
50.शाहपुराNew
51.अनूपगढ़New
52.बालोतराNew
New List Of 50 Districts In Rajasthan 2023

राजस्थान में अब कुल जिलों की संख्या 50 हो गई हैं. पहले 33 जिले थे, अब 19 नए जिले बने हैं. जयपुर और जोधपुर के 2-2 टुकड़े हुए हैं इसलिए 33+19 =52 कि जगह कुल 50 जिले हैं.

यह भी पढ़ें-

राजस्थान शिक्षा विभाग की छुट्टियाँ 2023

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

नीलकंठ वर्णी (Nilkanth varni) का इतिहास व कहानी

Nilkanth varni अथवा स्वामीनारायण (nilkanth varni history in hindi) का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ था। नीलकंठ वर्णी को स्वामीनारायण का अवतार भी माना जाता हैं. इनके जन्म के पश्चात्  ज्योतिषियों ने देखा कि इनके हाथ और पैर पर “ब्रज उर्धव रेखा” और “कमल के फ़ूल” का निशान बना हुआ हैं। इसी समय भविष्यवाणी हुई कि ये बच्चा सामान्य नहीं है , आने वाले समय में करोड़ों लोगों के जीवन परिवर्तन में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा इनके कई भक्त होंगे और उनके जीवन की दिशा और दशा तय करने में नीलकंठ वर्णी अथवा स्वामीनारायण का बड़ा योगदान रहेगा। हालाँकि भारत में महाराणा प्रताप , छत्रपति शिवाजी महाराज और पृथ्वीराज चौहान जैसे योद्धा पैदा हुए ,मगर नीलकंठ वर्णी का इतिहास सबसे अलग हैं। मात्र 11 वर्ष कि आयु में घर त्याग कर ये भारत भ्रमण के लिए निकल पड़े। यहीं से “नीलकंठ वर्णी की कहानी ” या फिर “ नीलकंठ वर्णी की कथा ” या फिर “ नीलकंठ वर्णी का जीवन चरित्र” का शुभारम्भ हुआ। नीलकंठ वर्णी कौन थे, स्वामीनारायण का इतिहास परिचय बिंदु परिचय नीलकंठ वर्णी का असली न...

मीराबाई (Meerabai) का जीवन परिचय और कहानी

भक्तिमती मीराबाई ( Meerabai ) भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मानी जाती हैं । वह बचपन से ही बहुत नटखट और चंचल स्वभाव की थी। उनके पिता की तरह वह बचपन से ही कृष्ण भक्ति में लग गई। राज परिवार में जन्म लेने वाली Meerabai का विवाह मेवाड़ राजवंश में हुआ। विवाह के कुछ समय पश्चात ही इनके पति का देहांत हो गया । पति की मृत्यु के साथ मीराबाई को सती प्रथा के अनुसार अपने पति के साथ आग में जलकर स्वयं को नष्ट करने की सलाह दी गई, लेकिन मीराबाई सती प्रथा (पति की मृत्यु होने पर स्वयं को पति के दाह संस्कार के समय आग के हवाले कर देना) के विरुद्ध थी। वह पूर्णतया कृष्ण भक्ति में लीन हो गई और साधु संतों के साथ रहने लगी। ससुराल वाले उसे विष  देकर मारना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया अंततः Meerabai भगवान कृष्ण की मूर्ति में समा गई। मीराबाई का इतिहास (History of Meerabai) पूरा नाम meerabai full name – मीराबाई राठौड़। मीराबाई जन्म तिथि meerabai date of birth – 1498 ईस्वी। मीराबाई का जन्म स्थान meerabai birth place -कुड़की (जोधपुर ). मीराबाई के पिता का नाम meerabai fathers name – रतन स...