राजा जनक का पहला नाम क्या था?
राजा जनक मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की धर्म पत्नी माता सीता के पिता थे. रामायण काल से जुड़े कई ऐसे किस्से या प्रसंग हैं जिनके सम्बन्ध में लोगों को ज्यादा जानकरी नहीं हैं उनमें से एक हैं राजा जनक का पहला नाम या मूल नाम.
ऐसे में भगवान श्रीराम के जीवनकाल और रामायण से सम्बंधित विशिष्ट जानकारी आम लोगों को अवगत करवाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार के संस्कृत कार्यालय के द्वारा ट्विटर या एक्स पर एक क्विज की शुरुआत की गई.
इस क्विज के अंतर्गत आम लोगों से सवाल पूछे जाते हैं, और उनके जवाब माँगे जाते हैं. ऐसा ही एक सवाल हाल ही में पूछा गया कि राजा जनक का पहला नाम क्या था या राजा जनक का मूल नाम क्या था? कई लोगों द्वारा इसका जवाब दिया गया लेकिन कुछ ही लोग इसका सही जवाब दे पाए.
राजा जनक का पहला नाम क्या था?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो प्रश्न पूछा गया कि राजा जनक का पहला नाम क्या था? उसमें चार विकल्प थे पहला सिरध्वज, कपिध्वज, शतध्वज और मिथिला नरेश. इस चार विकल्प में से एक विकल्प सही हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ ही लोग इसका पता लगा सके की राजा जनक का मूल नाम क्या था?
ट्विटर पर अधिकतर लोगों ने उनका मूल नाम मिथिला नरेश बताया जो कि गलत हैं. जैसा की आप जानते हैं राजा जनक मिथिला के नरेश थे इसलिए उनको मिथिला नरेश की संज्ञा दी गई. वही दूसरी तरफ कई लोगों ने अलग-अलग विकल्प को चुना. जिन लोगों ने सही विकल्प को चुना उनको भी दूसरे लोगों के अलग-अलग उत्तर ने भ्रमित कर दिया.
राजा जनक का पहला या मूल नाम था सिरध्वज था जिसका वर्णन रामायण में मिलता हैं.
रामायण के अनुसार राजा जनक का पहला नाम या मूल नाम
रामायण में जनकपुरी के राजा जनक के 2 पुत्रियाँ होने की बात कही गई हैं जिनमें से एक का नाम माता सीता और दूसरी पुत्री का नाम उर्मिला था. माता सीता का विवाह भगवान श्रीराम के साथ हुआ था. वही राजा जनक के भाई का नाम कुशध्वज था जिनके भी मांडवी और श्रुतकृति नमक 2 पुत्रियाँ थी.
दोनों भाइयों की 4 पुत्रियों का विवाह राजा दशरथ के चारों पुत्रों राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ हुआ था. रामायण के अनुसार राजा जनक का मूल नाम या राजा जनक का पहला नाम सिरध्वज था जिसका जिक्र रामायण में हैं लेकिन अन्य 2 विकल्पों कपिध्वज, शतध्वज का वर्णन कहीं नहीं हैं.
ऐसे में कपिध्वज, शतध्वज तो उनका नाम हो नहीं सकता, अतः स्पष्ट हैं कि राजा जनक का मूल नाम या राजा जनक का पहला नाम सिरध्वज ही था.
Post a Comment