सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply करने का तरीका 2024 और अंतिम तिथि.

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply 2024: भारत के प्रधान मंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा हमारे देश में सोलर ऊर्जा (Solar System) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” (Pm Surya Ghar Yojana) शुरू की गई. इस के तहत भारत में रहने वाले लाभार्थियों को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री देने का प्रावधान हैं. “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” के माध्यम से लाखों घरों तक बिजली पहुँचेगी.

अगर आप भी “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” का लाभ लेना चाहते हैं तो Pm Surya Ghar Yojana के लिए Online Apply कर सकते हैं. अब आपका सवाल यह होगा कि Pm Surya Ghar Yojana Online Apply कैसे करें? हम इस लेख में आपको Pm Surya Ghar Yojana Online Apply के बारें में सम्पूर्ण जानकरी देने वाले हैं.

Pm Surya Ghar Yojan क्या हैं?

भारत में रहने वाले लाखों लोगों के लिए महँगी बिजली का उपयोग लेना कठिन हैं ऐसे में प्रधानमंत्री महँगी बिजली से निजात दिलाने हेतु Pm Surya Ghar Yojana का शुभारम्भ किया, इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए सरकार ने ₹75000 करोड़ का बजट पारित किया हैं. आने वाले समय में Pm Surya Ghar Yojana का प्रभाव पुरे देश में देखने को मिलेगा.

योजना का नामप्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (Pm Surya Ghar Yojan 2024)
योजना की घोषणा23 जनवरी 2023
उद्देश्य1 करोड़ छत पर सोलर सिस्टम लगाना
लाभार्थीमध्यम या गरीब वर्ग
आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2024
घोषणकर्ताप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
फ्री बिजली300 यूनिट
वेबसाइटpmsuryaghar.gov.in
(Pm Surya Ghar Yojana 2024)

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” का लाभ लेने के लिए यदि आपका भी यह सवाल हैं कि Pm Surya Ghar Yojana Online Apply करने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply के लिए आवश्यक योग्यताएँ-

[1] भारत का निवासी (Indian Citizen) होना चाहिए.

[2] परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा (Govt. Service) में नहीं होना चाहिए.

[3] 31 मार्च 2024 तक ही Pm Surya Ghar Yojana का लाभ लेने के लिए Online Apply कर सकते हैं.

[4] आपका बैंक खाता (Bank Account) और आधार कार्ड (Adhar Card) आपस में लिंक होने चाहिए.

[5] लाभार्थी की वार्षिक आय ₹150000 से कम होनी चाहिए तो ही वह “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” के लिए आवेदन कर सकता हैं.

“प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” के लाभ क्या हैं?

जो लाभार्थी Pm Surya Ghar Yojana के लिए Online Apply करने की सोच रहे हैं उनको इस योजना से होने वाले लाभों की जानकारी होनी चाहिए, Pm Surya Ghar Yojana के लाभ निन्मलिखित हैं-

[1] प्रत्येक लाभार्थी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेंगी.

[2] बिल की राशि कम हो जाएगी.

[3] पर्यावरण की रक्षा होगी.

[4] सोलर सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.

[5] पैसों की बचत होगी.

2024 में Pm Surya Ghar Yojana के लिए Online Apply के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं?

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (Pm Surya Ghar Yojana) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं-

[1] आय प्रमाण पत्र (Income Certificate).

[2] मूल निवास प्रमाण पत्र (Basic Address Proof).

[3] राशन कार्ड (Ration Card).

[4] आधार कार्ड (Aadhar Card).

[5] बिजली बिल (Electricity Bill).

[6] बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook).

[7] पासपोर्ट आकर के फोटो (Passport Size Photos).

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply की प्रक्रिया

अगर आप भी “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” (Pm Surya Ghar Yojana 2024) में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ बताई गई प्रक्रिया (Process) के स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें ताकि आसानी से आप Pm Surya Ghar Yojana Online Apply कर सको-

[1] आपको Pm Surya Ghar Yojana में Online Apply करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.

[2] pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट के होम पेज (Home Page) पर बाएँ तरफ (Left hand side) आपको “Apply For Rooftop Solar” नामक एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना हैं.

[3] जैसे ही आप ऊपर बताए विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा.

[4] इस फॉर्म पर आपको आपके राज्य और जिले के नाम के साथ-साथ जो भी जानकारी माँगे वह सही भरनी हैं. जैसे आपके Electricity Distribution Company का नाम Customer Account Number आदि.

[5] जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए एक फॉर्म (Registration Form) खुल जाएगा, यहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन होगा.

[6] रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करना हैं.

[7] Pm Surya Ghar Yojana Online Apply की प्रक्रिया में दस्तावेज अपलोड के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना हैं.

[8] Pm Surya Ghar Yojana के लिए Online Apply की यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा.

इस आसान प्रक्रिया के द्वारा आप Pm Surya Ghar Yojana के अंतर्गत Online Apply कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Credit Card के नुकसान जो Bank कभी नहीं बताते हैं?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

कंस द्वारा मारे गए देवकी के 6 पुत्रों सहित सभी 8 पुत्रों के नाम

 भगवान  श्रीकृष्ण के जन्म की कहानी आप सभी जानते हैं। कंस जब अपनी बहिन देवकी का विवाह वसुदेवजी के साथ करने के बाद खुद उसके ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था तब आकाशवाणी हुई की देवकी के गर्भ से जन्म लेने वाली 8वीं संतान कंस की मृत्यु का कारण बनेगी।  जब कंस को ये पता चला कि उसकी चचेरी बहन देवकी का आठवाँ पुत्र उसका वध करेगा तो उसने देवकी को मारने का निश्चय किया। देवकी के 8 पुत्रों के नाम. देवकी के पति वासुदेव जी ने कंस से प्रार्थना कर देवकी को ना मरने का आग्रह किया।  वसुदेव के आग्रह पर वो उन दोनों के प्राण इस शर्त पर छोड़ने को तैयार हुआ कि देवकी की गर्भ से जन्म लेने वाले हर नवजात शिशु को कंस को सौंप देंगे। दोनों ने उनकी ये शर्त ये सोच कर मान ली कि जब कंस उनके नवजात शिशु का मुख देखेगा तो प्रेम के कारण उन्हें मार नहीं पाएगा। किन्तु कंस बहुत निर्दयी था। उसने एक-एक कर माता देवकी के 6 पुत्रों को जन्म लेते ही मार दिया। सातवीं संतान को योगमाया ने देवकी की गर्भ से वासुदेव की दूसरी पत्नी रोहिणी के गर्भ में स्थानांतरित कर दिया इसीलिए वे संकर्षण कहलाये और बलराम के नाम से ...

मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी || Love Story Of Mumal-Mahendra

मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी ना सिर्फ राजस्थान बल्कि संपूर्ण विश्व में विख्यात है। यह ऐतिहासिक प्रेम कहानी जरा हटके है, जहां मूमल बहुत सौंदर्यवान थी वहीं दूसरी तरफ महेंद्र अदम्य साहस के धनी थे। मूमल और महेंद्र की प्रेम कहानी आज से लगभग 2000 वर्ष पुरानी है लेकिन उतनी ही लोकप्रिय है। महेंद्र और मूमल का इतिहास कहें या फिर महेंद्र और मुमल की प्रेम कहानी एक ही बात है, जिसकी चर्चा हम इस लेख में करेंगे. मूमल राजस्थान के जैसलमेर की राजधानी लौद्रवा की रहने वाली थी जबकि महेंद्र अमरकोट (पाकिस्तान) के रहने वाले थे। जिस तरह हीर-रांझा, सोहनी-महिवाल, ढोला-मारू, संयोगिता और पृथ्वीराज चौहान , राजा मानसिंह और मृगनयनी , जीवाजी राव सिंधिया और विजया राजे सिंधिया , बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानियां विश्व विख्यात है उसी तरह मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी भी विश्व विख्यात है। मूमल महेंद्र की प्रेम कहानी लौद्रवा नगर (जैसलमेर) के समीप बहने वाली काक नदी के किनारे बसा हुआ था। यहीं पर रानी मूमल का का महल था जिसे “इकथंभीया-महल” कहा जाता हैं. राजस्थान में महल के ऊपर छत पर बने कमरों को मेड़ी कहा जाता है...