सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

घूँघट प्रथा के पीछे का रहस्य

घूँघट प्रथा के पीछे का रहस्य: क्या आप घूँघट प्रथा के पीछे का रहस्य जानते हैं? भारत में कई ज्ञानी घूँघट प्रथा पर ज्ञान देते नहीं थकते हैं जबकि उनको इस प्रथा के बारें में कुछ भी जानकारी नहीं हैं. भारत एक सनातन संस्कृति वाला देश हैं. सनातन धर्म में कहीं पर भी घूँघट प्रथा का जिक्र नहीं किया गया हैं तो सवाल यह उठता हैं की आखिर भारत में इस प्रथा का उदय कैसे हुआ? क्या यह एक कुप्रथा हैं या किसी कारणवश यह चलन में आई हैं.

अगर आप भी यह नहीं जानते हैं की घूँघट प्रथा के पीछे का रहस्य क्या था? तो इस लेख में आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा.

घूँघट प्रथा क्या हैं?

घूँघट प्रथा में औरत अपने सर के साथ-साथ मुँह को भी ढ़क कर रखती हैं. मुँह या सर को ढ़कने के लिए साड़ी या पल्लू का प्रयोग किया जाता हैं.

सर ढ़कने के पीछे का रहस्य

हमारे सर पर ब्रह्मरंध्र होते हैं जो धीरे-धीरे कठोर होते जाते हैं और समय के साथ-साथ बंद हो जाते हैं. इनको पुनः खोलने के लिए ध्यान की जरुरत होती हैं. कोई भी व्यक्ति या औरत अध्यात्म का सहारा लेकर ही इन्हें वापस खोल सकता हैं. लेकिन यह आसान नहीं होता हैं.

ब्रह्मरंध्र और बॉडी के दशम द्वार को खोलने के लिए निरंतर ध्यान और अभ्यास की जरुरत होती हैं. ध्यान करना बहुत टेढ़ी खीर के सामान हैं. मन को वश में करना बहुत कठिन होता हैं.

मन को वश में करने के लिए और इसकी चंचलता को स्थिर करने में सर का ढका होना जरुरी हैं जिससे मन थोड़ा नियंत्रण में रहे. जैसा की आपने देखा होगा जब भी पूजा-अर्चना की जाती है तब सर को ढ़ककर रखते हैं. यही कारण हैं की सनातन संस्कृति में सर को ढक कर रखा जाता हैं.

सर को ढ़कने के पीछे सामाजिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण भी हैं.

घूँघट प्रथा के पीछे का रहस्य

घूँघट प्रथा में सर के साथ-साथ चेहरा भी ढका होता हैं लेकिन इसके सम्बन्ध में हमारे किसी भी धार्मिक ग्रन्थ में लिखा हुआ नहीं हैं तो फिर यह घूँघट प्रथा कैसे शुरू हुई?

दरअसल यह मुग़लों की देन हैं. पहली राजस्थान के चित्तौरगढ़ में महारानी पद्मिनी ने अल्लाउद्दीन खिलजी के कुकृत्य से बचने के लिए 13वीं शताब्दी में जौहर किया था. मुग़लों के भारत में आगमन के बाद ही भारत में घूँघट प्रथा की शुरुआत हुई थी.

घूंघट प्रथा के पीछे के मुख्य रहस्य या कारण निम्न हैं-

[1] मुग़ल आक्रांताओं से बचने के लिए औरतें पहली बार घूँघट प्रथा को अपनाया था ताकि उनकी सुंदरता देखकर कोई उन पर बुरी नजर ना डाल सकें.

[2] औरतें अपनी मर्यादा की रक्षा के लिए घूँघट निकालने लगी.

[3] घूँघट प्रथा मुग़लों की देन हैं ना कि सनातन संस्कृति की.

[4] आज भी कई धर्मों में औरतें अपनी आबरू बचाने के लिए घूँघट निकालती हैं.

[5] अन्य धर्मों में भी औरतें अपने शरीर को ढक कर रखती हैं लेकिन सनातन पर ही सवाल खड़ा किया जाता हैं.

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की घूँघट प्रथा के पीछे का रहस्य क्या हैं.

यह भी पढ़ेंपद्मिनी महल चित्तौडग़ढ़ का इतिहास.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

हिंदी भाषा का इतिहास || History Of Hindi Language

हमारा इतिहास हिंदी भाषा से हैं लेकिन हिंदी भाषा का इतिहास 1000 वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं. हिंदी का इतिहास और कालखंड अतिप्राचीन हैं. “ वैदिक विश्व राष्ट्र का इतिहास ” नामक पुस्तक से ज्ञात होता है कि वैदिक काल में संपूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा बोली जाती थी. यह देव भाषा भी थी. इसी संस्कृत भाषा से वर्तमान में प्रचलित समस्त भाषाओं का उद्भव और विकास हुआ जिनमें हिंदी भी एक है. हिंदी का इतिहास प्राचीन होने के साथ-साथ गौरवशाली भी है. हजारों वर्षों से हिंदी भाषा भारत और समीपवर्ती कई देशों की मुख्य भाषा के रूप में बोली जाती रही है. समय के साथ साथ इसका स्वरूप बदलता गया. वर्तमान समय में हिंदी भाषा बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है. कई अंग्रेजी देशों में भी हिंदी भाषा को महत्व मिला है और इसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है. हिंदी का इतिहास और कालखंड के बारे में हम विस्तृत रूप से जानेंगे. हिंदी की उत्पत्ति कैसे हुई? हिंदी भाषा का इतिहास बताता है कि हिंदी की उत्पत्ति विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत से हुई है. वही “हिंदी शब्द” की उत्पत्ति सिंधु से हुई है. सि...