सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वीरांगना पूरी बाई का इतिहास || History Of Puri Bai

मेवाड़ गौरव माँ पूरी बाई का संबंध कीर समाज से हैं. पूरी बाई एक ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने अपने समय में लोगों को रक्षा और सुरक्षा के लिए डाकुओं से भीड़ जाती थी लेकिन उनको इतिहास में हक के मुताबिक जगह नहीं मिली. इस लेख में हम आपको पूरी बाई का इतिहास और जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं.

वीरांगना पूरी बाई का इतिहास

नामपूरी बाई
समाजकीर समाज
प्रसिद्धि की वजहक्रन्तिकारी
क्षेत्रमेवाड़
जन्म12 दिसंबर 1712

इतिहास के पन्ने खंगालने पर ज्ञात होता है कि वीरांगना माता पूरी बाई का जन्म मार्गशीष सुदी नवमी विक्रम संवत 1768 और अंग्रेजी तिथि 12 दिसम्बर 1712 को इनका जन्म हुआ था. पुरी बाई का जन्म एक साधारण कीर परिवार में हुआ था, कीर जाति को कहार, केवट, कश्यप, भोई आदि विभिन्न नामो से भी जाना जाता है.

वीरांगना पूरी बाई तत्कालीन समय में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जैसी योद्धा थी तथा पूरी बाई पुरुष का भेष बनाकर रहती थी और उनके आसपास के क्षेत्र में लूटपाट करने वाले चोरों और डकैतों से आम लोगों की हिफाजत करती थी.

यहां से होकर जाने वाले राजकीय समान या राजा महाराजाओं के माल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में गर्व की अनुभूति होती थी.

साल 1832 में तत्कालीन शासक सज्जन सिंह एवम मेहता गोपाल सिंह के दरबार मे इस क्षेत्र की 172 बीघा जमीन पूरी बाई को जागीर में दी गयी, वल्लभ नगर तहसील में उदयपुर चितौड़गढ़ रोड़ पर स्थित मेनार मंगलवाड़ चौराया को अब कीर की चौकी के नाम से जाना जाता है यहाँ इनकी भव्य प्रतिमा भी बनी हुई है. जिसे यहां से गुजरने राष्ट्रीय राजमार्ग से आसानी से देखा जा सकता हैं.

पुरी बाई, जिन्हें वीरांगना पुरी बाई के नाम से भी जाना जाता है, भारत के राजस्थान में एक प्रसिद्ध वीरांगना थीं, जिन्हें 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश शासन के खिलाफ भील विद्रोह के दौरान उनके साहस और नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया था.

हालाँकि उनके जीवन से संबंधित विवरण कुछ हद तक रहस्य में डूबे हुए हैं, उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है.

ऐतिहासिक वृत्तांतों में पुरी बाई को एक निडर योद्धा रानी के रूप में दर्शाया गया है, जिसने ब्रिटिश अन्याय के खिलाफ अपने लोगों को एकजुट किया.

ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने एक दुर्जेय सेना की कमान संभाली थी और ब्रिटिश चौकियों के खिलाफ रणनीतिक रूप से गुरिल्ला हमलों का नेतृत्व किया था, जिससे उन्हें “वीरांगना” उपनाम मिला, जिसका अर्थ है “बहादुर महिला”.

ठोस ऐतिहासिक अभिलेखों की कमी के बावजूद, पुरी बाई की कहानी मौखिक परंपराओं और लोक गीतों के माध्यम से पीढ़ियों से चली आ रही है.

उनकी छवि भित्तिचित्रों और सार्वजनिक स्थानों पर सजी हुई है, और उनकी जयंती राजस्थान में, विशेष रूप से कीर समुदाय के भीतर, उत्साह के साथ मनाई जाती है.

वीरांगना पूरी बाई की मुख्य उपलब्धियां

(1). उन्होंने अपनी सेना बनाई और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
(2). उन्होंने कई लड़ाइयां जीतीं.
(3). उन्होंने ग्वालियर के पास एक लड़ाई में अंग्रेजों को हरा दिया.
(4). उन्होंने कीर समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।
पूरी बाई भारत की एक महान स्वतंत्रता सेनानी थीं जिन्होंने अपनी वीरता और बलिदान से भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पूरी बाई के बारें में यह भी पढ़ने को मिलता हैं

पुरी बाई कीर 19वीं सदी की भारतीय योद्धा रानी थीं, जिन्होंने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था. उनका जन्म 1797 में राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के केराव गाँव में हुआ था. उनकी शादी एक स्थानीय सरदार उदय सिंह से हुई थी, जिन्हें 1821 में अंग्रेजों ने मार डाला था.

पुरी बाई ने तब हथियार उठाए और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया. 1828 में उनकी हार हुई और उन्हें बंदी बना लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया और 1869 में अपनी मृत्यु तक निर्वासन में रहीं.

पुरी बाई कीर राजस्थान के लोगों के लिए एक नायक हैं और उन्हें साहस और प्रतिरोध का प्रतीक माना जाता है. उनकी कहानी कई किताबों, गानों और फिल्मों में बताई गई है. वह कई ऐतिहासिक स्मारकों का भी विषय है, जिनमें उदयपुर में एक मूर्ति और केराव में एक स्मारक शामिल है.

पुरी बाई कीर के जीवन की कुछ उल्लेखनीय घटनाएँ इस प्रकार हैं:

[1] 1797: राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के केराव गाँव में जन्म.

[2] 1821: उदय सिंह से शादी, जो एक स्थानीय सरदार थे, जिनकी अंग्रेजों ने हत्या कर दी थी.

[3] 1821-1828: अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किया.

[4 ] 1828: पराजित और बंदी बनाये गये.

[5] 1869: जेल से रिहा किया गया और अपनी मृत्यु तक निर्वासन में रहीं.

पुरी बाई कीर की विरासत साहस, प्रतिरोध और बलिदान की है. वह राजस्थान के लोगों के लिए एक नायक और दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.

यह भी पढ़ें- झलकारी बाई कौन थी? इतिहास और जीवन परिचय.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

हिंदी भाषा का इतिहास || History Of Hindi Language

हमारा इतिहास हिंदी भाषा से हैं लेकिन हिंदी भाषा का इतिहास 1000 वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं. हिंदी का इतिहास और कालखंड अतिप्राचीन हैं. “ वैदिक विश्व राष्ट्र का इतिहास ” नामक पुस्तक से ज्ञात होता है कि वैदिक काल में संपूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा बोली जाती थी. यह देव भाषा भी थी. इसी संस्कृत भाषा से वर्तमान में प्रचलित समस्त भाषाओं का उद्भव और विकास हुआ जिनमें हिंदी भी एक है. हिंदी का इतिहास प्राचीन होने के साथ-साथ गौरवशाली भी है. हजारों वर्षों से हिंदी भाषा भारत और समीपवर्ती कई देशों की मुख्य भाषा के रूप में बोली जाती रही है. समय के साथ साथ इसका स्वरूप बदलता गया. वर्तमान समय में हिंदी भाषा बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है. कई अंग्रेजी देशों में भी हिंदी भाषा को महत्व मिला है और इसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है. हिंदी का इतिहास और कालखंड के बारे में हम विस्तृत रूप से जानेंगे. हिंदी की उत्पत्ति कैसे हुई? हिंदी भाषा का इतिहास बताता है कि हिंदी की उत्पत्ति विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत से हुई है. वही “हिंदी शब्द” की उत्पत्ति सिंधु से हुई है. सि...