सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कादरजी राव सिंधिया का इतिहास

कादरजी राव सिंधिया ग्वालियर रियासत के चौथे महाराजा थे जिन्होंने बहुत ही कम समय के लिए इस पद को संभाला था। 1763 से लेकर 1764 के बीच में वह 1 साल से भी कम समय के लिए ग्वालियर रियासत के महाराजा बने।

पानीपत का तीसरा युद्ध (1761) जोकि अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच में लड़ा गया था उसमें जानकोजीराव सिंधिया/शिंदे की मृत्यु हो गई किसी वजह से इन्हें यह पद मिला। इनका कार्यकाल बहुत छोटा था लेकिन मराठा साम्राज्य में योगदान उतना ही बड़ा था। हालाँकि महज 1 वर्ष तक ग्वालियर रियासत के महाराजा के पद पर रहे लेकिन इन्होंने लगभग 14 वर्षों तक मराठा साम्राज्य और ग्वालियर रियासत के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया जिसे कभी नहीं भुलाया सा सकेगा।

अन्य नामकादरजी राव शिंदे
जन्म वर्षअज्ञात
मृत्यु तिथि30 जनवरी 1778
पिता का नामतुकोजी राव सिंधिया
इनके बाद महाराजामानाजी राव सिंधिया
इनसे पहले महाराजाजानकोजीराव सिंधिया
धर्महिंदू सनातन
Biography Of Kadarji Rao Scindia

जैसा कि आप जानते हैं पानीपत के तीसरे युद्ध में जो कि मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बिच लड़ा गया था में मराठा साम्राज्य को बहुत नुकसान हुआ था। मराठों के कई बड़े सरदार इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए। जानकोजी राव शिंदे भी उनमें से एक थे। इनकी मृत्यु के पश्चात कादरजी राव सिंधिया ही एकमात्र ऐसा चेहरा था जिन्हें ग्वालियर रियासत के महाराजा के रूप में नवाजा जा सके।

जब यह बात कादरजी राव सिंधिया के पास पहुंची तो उन्होंने विनम्रता पूर्वक महाराजा बनने से इनकार कर दिया। वह बिना दायित्व लिए ग्वालियर की सेवा करना चाहतेे थे। ताकि सुनियोजित रूप से शासन व्यवस्था चलाई जा सके। लेकिन पेशवा और बड़े सरदारों के मनाने से वह मान गए और 1763 ईस्वी में उन्हें ग्वालियर रियासत के चौथे महाराजा के रूप में शपथ दिलाई गई।

इस 1 वर्ष से भी कम समय में इन्होंने ग्वालियर रियासत और मराठा साम्राज्य के बीच में सामंजस्य बिठाया। अपनी रियासत को दुश्मनों से बचाने के साथ-साथ मराठा साम्राज्य के विस्तार में इन्होंने कई युद्धों में भाग लिया और सैन्य टुकड़ियों का नेतृत्व किया। ऐसे वीर योद्धा कादरजी राव सिंधिया के इतिहास की बात की जाए तो इसके बारे में बहुत कम जानकारी मौजूद हैं, लेकिन इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

जैसे ही इनका कार्यकाल पूरा हुआ जो कि इनके मन मुताबिक था , उसके बाद पेशवा ने निर्णय लिया कि ग्वालियर रियासत के लिए नए महाराजा की नियुक्ति की जाए।

कादरजी राव सिंधिया के नेतृत्व में काम करने वाले सरदारों और मंत्रियों के साथ पेशवा के अधीन कार्य करने वाले सरदारों और मंत्रियों से सलाह मशवर के बाद 10 जुलाई 1764 ईस्वी को मानजी राव सिंधिया को ग्वालियर रियासत का नया राजा नियुक्त किया गया।

महाराजा कादरजी राव सिंधिया ने कभी भी पद की लालसा नहीं की और निस्वार्थ देश और रियासत की सेवा में लगे रहे। इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो ऐसे बहुत कम योद्धा देखने को मिलते हैं जो त्याग को ही सेवा समझते थे।

ग्वालियर रियासत के महाराजा के पद से इस्तीफा देने के बाद भी यह लगातार काम करते रहे। महाराजा का पद त्यागने के लगभग 14 वर्ष के पश्चात 30 जनवरी 1778 के दिन इनकी मृत्यु हो गई।ना केवल मराठा इतिहास या फिर सिंधिया राजवंश के इतिहास में , भारत के इतिहास में भी युगो युगो तक कादरजी राव सिंधिया (Kadarji Rao Scindia History In Hindi) नाम अमर रहेगा।

यह भी पढ़ें

जयप्पाजी राव सिंधिया का इतिहास

महादजी शिंदे का इतिहास

दत्ताजी राव शिंदे का इतिहास

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम, स्थान, स्तुति मंत्र || List Of 12 Jyotirlinga

List Of 12 Jyotirlinga- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं. भगवान शिव को मानने वाले 12 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करना अपना सौभाग्य समझते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता हैं कि इन स्थानों पर भगवान शिव ज्योति स्वररूप में विराजमान हैं इसी वजह से इनको ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता हैं. 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि 12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई? 12 ज्योतिर्लिंग कहाँ-कहाँ स्थित हैं? 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान. यहाँ पर निचे List Of 12 Jyotirlinga दी गई हैं जिससे आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि ( List Of 12 Jyotirlinga ) 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान सूचि (List Of 12 Jyotirlinga) निम्नलिखित हैं- क्र. सं. ज्योतिर्लिंग का नाम ज्योतिर्लिंग का स्थान 1. सोमनाथ (Somnath) सौराष्ट्र (गुजरात). 2. मल्लिकार्जुन श्रीशैल पर्वत जिला कृष्णा (आँध्रप्रदेश). 3. महाकालेश्वर उज्जैन (मध्य प्रदेश). 4. ओंकारेश्वर खंडवा (मध्य प्रदेश). 5. केदारनाथ रूद्र प्रयाग (उत्तराखंड). 6. भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र). 7...

महाराणा प्रताप का इतिहास || History Of Maharana Pratap

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्हें शीश कटाना मंजूर था लेकिन किसी के सामने झुकाना नहीं. चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा. सभी देश प्रेमी आज भी प्रातः उठकर महाराणा प्रताप की वंदना करते हैं. देशप्रेम, स्वाधीनता, दृढ़ प्रतिज्ञा, निर्भिकता और वीरता महाराणा प्रताप की रग-रग में मौजूद थी. मुगल आक्रांता अकबर ने महाराणा प्रताप को झुकाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी महाराणा प्रताप तनिक भी ना झुके. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था. स्वाधीनता और स्वाभिमान का दूसरा नाम थे महाराणा प्रताप जो कभी किसी के सामने झुके नहीं चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो, मुग़ल आक्रांता अबकर भी शोकाकुल हो उठा जब उसने वीर महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनी. महाराणा प्रताप का इतिहास, जन्म और माता-पिता (Maharana Pratap History In Hindi) महा...

हिंदी भाषा का इतिहास || History Of Hindi Language

हमारा इतिहास हिंदी भाषा से हैं लेकिन हिंदी भाषा का इतिहास 1000 वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं. हिंदी का इतिहास और कालखंड अतिप्राचीन हैं. “ वैदिक विश्व राष्ट्र का इतिहास ” नामक पुस्तक से ज्ञात होता है कि वैदिक काल में संपूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा बोली जाती थी. यह देव भाषा भी थी. इसी संस्कृत भाषा से वर्तमान में प्रचलित समस्त भाषाओं का उद्भव और विकास हुआ जिनमें हिंदी भी एक है. हिंदी का इतिहास प्राचीन होने के साथ-साथ गौरवशाली भी है. हजारों वर्षों से हिंदी भाषा भारत और समीपवर्ती कई देशों की मुख्य भाषा के रूप में बोली जाती रही है. समय के साथ साथ इसका स्वरूप बदलता गया. वर्तमान समय में हिंदी भाषा बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है. कई अंग्रेजी देशों में भी हिंदी भाषा को महत्व मिला है और इसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है. हिंदी का इतिहास और कालखंड के बारे में हम विस्तृत रूप से जानेंगे. हिंदी की उत्पत्ति कैसे हुई? हिंदी भाषा का इतिहास बताता है कि हिंदी की उत्पत्ति विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत से हुई है. वही “हिंदी शब्द” की उत्पत्ति सिंधु से हुई है. सि...